टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकता है ये खिलाड़ी, दिखा चुका है दम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Test cricket-rishi

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World test championship) में न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद से ही लगातार टीम में ऑलराउंडर के कमी खलने की बात कही जा रही है. जो तेज गेंदबाजी करने के साथ ही बल्लेबाजी भी कर सके. टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी अपने बयान में ऑलराउंडर की कमी के बारे में बात कही थी. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, भारतीय टीम को एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश है जो टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की जगह ले सके. इस रिपोर्ट में हम उसी खिलाड़ी पर चर्चा करने जा रहे हैं.

ये खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट के लिए साबित हो सकता है ऑलराउंडर

Test

अब तक टीम के पास हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन विकल्प थे, जो तेज गेंदबाजी के साथ ही रन स्कोर करने का भी काम करते थे. लेकिन, इंजरी के कारण वो लगातार टीम में नजरअंदाज किए जा रहे हैं. जिसके कारण भारत को 2 स्पिनर के साथ विरोधी टीम के खिलाफ उतरना पड़ रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए ऋषि धवन (Rishi dhawan) एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. भारत की तरफ से वो अंतर्राष्ट्रीय टी20 और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं.

आखिरी बार उन्होंने साल 2016 में भारतीय टीम के लिए खेला था. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट (test cricket) में अभी तक उन्हें मौका नहीं दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया उन्हें इस प्रारूप के लिए तैयार कर सकती है. 19 साल की उम्र में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी. घरेलू क्रिकेट में वो लंबा अरसा गुजार चुके हैं. हिमाचल प्रदेश से खेलने वाला 31 साल यह हरफनमौला खिलाड़ी कई बार अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से चर्चाओं में रहा.

फर्स्ट क्लास में ऐसा रहा इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

publive-image

एक वक्त था जब उन्हें घरेलू क्रिकेट का दूसरा सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता था. घरेलू क्रिकेट में ऋषि धवन का बल्लेबाजी में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने कुल 79 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 41.1 की शानदार औसत से 110 पारी में उन्होंने निचले स्तर पर बल्लेबाजी करते हुए 3702 रन बनाए थे. इस पारी में उनके बल्ले से 4 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं.

उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखते हुए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, वो टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी के तौर पर कितने बेहतर साबित हो सकते हैं. इसके साथ ही बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन की उन्होंने हिमाचल प्रदेश की ओर से खेलते हुए 79 मैच में गेंदबाजी की है. उन्होंने कुल 134 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 308 विकेट झटके हैं. उनका गेंदबाजी औसत 26.87 का रहा है. जबकि उनका इकोनॉमिक रेट 2.91 रहा है.

टेस्ट (Test) टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं धवन

publive-image

आप उनके प्रदर्शन को देखते हुए ये कह सकते हैं कि, आने वाले वक्त में टेस्ट प्रारूप (Test) में ऋषि धवन टीम इंडिया के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. धवन अपनी विविधता और कटर्स का चतुराई से इस्तेमाल करने के लिए भी जाने जाते हैं. आईपीएल में भी वो अपनी इसी सफलता की वजह से चर्चाओं में थे. हालांकि साल 2016 में उन्होंने आखिरी बार पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेला था.

आईपीएल हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम ऋषि धवन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021