जानिए 30 से कम उम्र के खिलाड़ी या 30 से ज्यादा के खिलाड़ी हैं मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतर

author-image
पाकस
New Update
James-Anderson-and-Jasprit-Bumrah

खिलाड़ियों को हमेशा से ही Test क्रिकेट में खेलने के लिए प्रेरित किया जाता है। टेस्ट क्रिकेट को हमेशा से ही सबसे कठिन माना जाता है। लेकिन, अगर कोई खिलाड़ी इनमें बेहतर प्रदर्शन कर लेता है तो उस पर भरोसा बढ़ जाता है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में निखार लाने के बाद हर खिलाड़ी हर प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने के काबिल हो जाता है। विश्व क्रिकेट में अभी इस वक्त तेज गेंदबाजों की फ़ौज बनी हुई है।

 जिनमें कुछ तो 30 से कम उम्र के हैं और कुछ तो 30 से कम उम्र के हैं। वैसे तो सभी तेज गेंदबाज प्रतिभाशाली हैं, लेकिन जब उनका सामना होता है तो फिर यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावी है। ऐसे में आज हम 30 की उम्र से ज्यादा और 30 की उम्र से कम के तेज गेंदबाजों की तुलना करते हैं, फैसला आप कीजियेगा। 

Test क्रिकेट के ये तेज गेंदबाज आते हैं इस लिस्ट में

1. 30 से ज्यादा की उम्र के तेज गेंदबाज

brod and anderson test

Test क्रिकेट में अगर 30 की उम्र से ज्यादा के तेज गेंदबाजों की बात करें तो दिग्गज गेंदबाज के रूप में वर्तमान में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने टेस्ट में 630 विकेट लिए हैं। उनके साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड मौजूद हैं, जिनके नाम 524 विकेट दर्ज हैं। इन दोनों गेंदबाजों के साथ इस लिस्ट में कुल 10 तेज गेंदबाज हैं।

 बाकी बचे 8 तेज गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के टिम साउथी (79 मैचों में 314 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (73 मैच में 292 विकेट) व नील वैगनर (54 मैच में 229 विकेट), भारत के इशांत शर्मा (104 मैच में 311 विकेट) और मोहम्मद शमी (54 मैच में 195 विकेट), ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (61 मैच में 255 विकेट), श्रीलंका के सुरंगा लकमल (66 मैच में 167 विकेट) और वेस्टइंडीज के केमर रोच (67 मैच में 231 विकेट) शामिल हैं। इन सभी गेंदबाजों के विकेटों को अगर जोड़ा जाए तो इनका कुल योग 3148 का बैठेगा। जो दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों को प्रदर्शित करता है।

2. 30 की कम उम्र के तेज गेंदबाज

siraj and bumrah

ठीक इसी तरह से अगर Test क्रिकेट में 30 की उम्र से कम और प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा। जिन्होंने अभी तक अपने 24 Test मैचों में ही 101 विकेट हासिल कर लिए हैं और बहुत तेजी से क्रिकेट में उदाहरण बनते जा रहे हैं। उनके साथ ही इस केटेगरी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी आते हैं जो बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और 8 Test में ही 29 विकेट ले चुके हैं।

 इन दोनों के बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी (19 मैच में 76 विकेट) और हसन अली (15 मैच में 63 विकेट), न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन (8 मैच में 46 विकेट), इंग्लैंड के ओली रोबिनसन (4 मैच में 23 विकेट) और जोफ्रा आर्चर (13 मैच में 42 विकेट), ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (34 मैच में 164 विकेट), दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबादा (47 मैचों में 213 विकेट) और एनरिच नोर्त्जे (12 मैचों में 47 विकेट) शामिल हैं। इन सभी प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों के विकेटों के अगर योग किया जाए तो वह अभी तक 802 है। जिससे साफ जाहिर होता है कि यह सभी प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज विश्व क्रिकेट पर छाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

जसप्रीत बुमराह जेम्स एंडरसन