Test Cricket में इन 5 बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में इस भारतीय का नाम शामिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
These 5 batsmen hit the most sixes in Test cricket

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) सबसे मुश्किल फॉर्मेट में से एक माना जाता है. इस प्रारूप में एक बल्लेबाज के लिए क्रीज पर डटे रहना और घातक गेंद का सामना करते हुए बड़ी पारियां खेलना आसान नहीं होता. रेड बॉल से खेले जाने वाला ये फॉर्मेट हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा है. इस फॉर्मेट में वही खिलाड़ी सफल हो पाते हैं जो क्रीज पर जमकर खेलना जानते हैं.

हालांकि इस प्रारूप में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी शामिल रहे हैं जिन्होंने इस बड़े फॉर्मेट के मुकाबले में लंबे-लंबे छक्के भी जड़े हैं. जिसके कारण वो अक्सर चर्चाओं में भी रहे हैं. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे ही दुनिया के  5 बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा छक्कों की बौछार की है.

इस लिस्ट में सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों का ही नहीं बल्कि भारतीयों का भी नाम शामिल है. कौन से हैं वो 5 बड़े बल्लेबाज, डालते हैं इस रिपोर्ट के जरिए एक नजर....

1. ब्रेंडन मैकुलम

Brendon McCullum

इस लिस्ट में पहला बड़ा नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ब्रेंडम मैकुलम (Brendon McCullum) का नाम आता है. जिनका इस फॉर्मेट में अलग ही बोलबाला रहा है. इस प्रारूप में ब्रेंडन मैकुलम ने साल 2004 से लेकर 2016 तक अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया. इस लंबे करियर में उन्होंने अगल ही छाप छोड़ी.

अपने टेस्ट करियर में 101 मैच में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा कुल 107 छक्के जड़े हैं. इस प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ब्रेंडम मैकुलम पहले बल्लेबाज हैं. जिनका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ सका है. इतना ही नहीं वो पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे तेज शतक भी जड़ा है.

2. एडम गिलक्रिस्ट

Adam Gilchrist

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का नाम आता है. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. वो दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. साल 1999 में उन्होंने इस प्रारूप में डेब्यू किया था.

1999 से लेकर साल 2008 तक उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से कुल 96 मैच में बल्लेबाजी की. 96 मुकाबले की 137 पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 100 छक्के जड़े हैं. गिलक्रिस्ट की बात करें तो उनका नाम दुनिया के सबसे काबिल विकेटकीपर बल्लेबाज में गिना जाता है. इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया की दो वर्ल्ड कप जीत का भी हिस्सा रहे हैं.

3. क्रिस गेल

Chris Gayle

छक्कों की बात हो और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम न आए ऐसा भला कैसे हो सकता है. उन्होंने हर फॉर्मेट को आसान बना दिया था. वो चाहे टी20 क्रिकेट हो या फिर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) का लंबा फॉर्मेट हो. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में एक अलग छाप छोड़ चुके गेल का नाम इस लिस्ट में तीसरे नाम पर आता है.

दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में शुमार गेल अभी भी इस प्रारूप का हिस्सा हैं. लेकिन, काफी लंबे समय से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. जी हां साल 2014 से ही गेल इस फॉर्मेट से बाहर हैं. उन्होंने 103 टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया है. 103 टेस्ट मैच की 182 पारी में बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल ने 98 छक्के लगाए हैं और ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.

4. जैक कैलिस

Jacques Kallis

इस लिस्ट में चौथा बड़ा नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रहे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जैक कैलिस (Jacques Kallis) का आता है. जिनके नाम की एक समय में तूती बोलती थी. भले ही जैक कैलिस क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, कई युवा खिलाड़ियों के लिए वो सबसे बड़े उदाहरण जिनकी तरह वो बनना चाहते हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 166 टेस्ट मैच खेले.

166 टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए जैक कैलिस ने कुल 97 छक्के जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की इस सूची में वो चौथे नंबर पर हैं. कैलिस सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी इतिहास रचने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने करियर में 13 हजार से ज्यादा रन बनाए थे.

5. वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

इस सूची में 5वां और आखिरी नाम टीम इंडिया के इकलौते बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का आता है. जो अपने समय में विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में शुमार थे. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े इतिहास रचे. वो चाहे तीहरा शतक जड़ने की उपलब्धि हो या फिर वनडे में दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड. हर मामले में उन्होंने खुद को साबित किया.

यही वजह है कि जब तरह सहवाग क्रीज पर रहते थे तब तक गेंदबाज बेहद खौफ में रहते थे. उनका ये घातक अंदाज हमेशा विरोधियों के लिए बड़ी चुनौती होता था. सहवाग ने भारतीय टीम की ओर से 104 टेस्ट खेले और 180 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 97 छक्के जड़े हैं. साल 2001 में उन्होंने इस प्रारूप में डेब्यू किया था और साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास ले लिया था.

Virender Sehwag Jacques Kallis chris gayle Brendon McCullum Adam Gilchrist