3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम को कह देना चाहिए अलविदा
Published - 06 Jan 2021, 01:16 PM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया इस समय 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. जिसका पहला टेस्ट मैच एडिलेड में डे-नाइट में हो चुका है. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने कंगारूओं को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा. जबकि चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में आयोजित होगा.
आस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो इस बार इन अनुभवी खिलाड़ियों का बल्ला बिल्कुल शांत रहा है. इस रिपोर्ट के जरिए आज हम उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनका बल्ला कंगारूओं के खिलाफ चल नहीं पाया. ऐसे में टेस्ट चैंपियनशिप के बाद इन तीनों खिलाड़ियों को क्यों भारतीय टीम को अलविदा कह देना चाहिए, आज हम इसी के बारे में बताएंगे.
चेतेश्वर पुजारा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट सीरीज खेलने पहुंचे चेतेश्वर पुजारा का बल्ला इस बार कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहा है. एडिलेड टेस्ट मैच में ही उन्होंने सिर्फ 43 रन की एक लंबी पारी खेली थी. इसके बाद से उनका बल्ला कंगारू गेंदबाजों के आगे नहीं चला. दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में मजह 3 रन बनाकर आउट हो गए थे.
मौजूदा समय में चेतेश्वर पुजारा के करेंट फॉर्मे की बात करें तो, वह पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहे हैं. इसके साथ उनके न चलने की एक बड़ी वजह उनकी बढ़ती (32) उम्र भी कही जा सकती है. जो उनके क्रिकेट करियर में बड़ी बाधा बन चुकी है. इसलिए टीम इंडिया को किसी युवा बल्लेबाज को उनकी जगह पर मौका देना चाहिए. इसलिए हम यह कह सकते हैं कि. चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट चैंपियनशिप खत्म होने के बाद भारतीय टीम को अलविदा कह देना चाहिए.
ऋद्धिमान साहा
टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा ऑस्टेलियाई दौरे पर पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. इस समय उनके बल्ले से एडिलेड टेस्ट में सिर्फ 13 रन निकले हैं. ओवर ऑल देखा जाए तो, इन दिनों साहा टेस्ट चैंपियनशिप में बुरी तरह से पिट रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह टीम में श्रीकर भरत को ऑप्शन के तौर पर जगह दी जा सकती है. हालांकि अभी ऋषभ पंत इस पोजिशन को सही तरीकेसे निभा रहे हैं.
36 साल के हो चुके ऋद्धिमान साहा की खराब करेंट फॉर्म को देखते हुए दूसरे टेस्ट में पंत को मौका दिया है. हालांकि विकल्प के तौर पर टीम इंडिया साहा की जगह 27 वर्षीय खिलाड़ी श्रीकर भरत को भी खेलने का मौका दे सकती है. जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रखा है. आंध्र क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी श्रीकर भरत ने साल 2015 के फरवरी महीने रणजी ट्रॉफी तिहरा शतक जड़ा था. ऐसे में ये कह सकते हैं कि टेस्ट चैंपियनशिप खत्म होने के बाद साहा को भारतीय टीम को अलविदा कह देना चाहिए.
हनुमा विहारी
टीम इंडिया की ओर से पांचवे नंबर पर टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. एडिलेड टेस्ट मैच में विहारी का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. दूसरे टेस्ट मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 21 रन निकले थे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि 27 वर्षीय इस भारतीय खिलाड़ी को टेस्ट चैंपियनशिप खत्म होने के बाद टीम इंडिया को अलविदा कह देना चाहिए.
हनुमा विहारी की जगह टीम इंडिया का अगर ऑलराउंडर खिलाड़ी को जगह देना चाहती है तो इस समय टीम की तरफ से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को मौका दे सकती है. इसके अलावा टीम इंडिया के तूफानी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी हनुमा विहारी की जगह दी जा सकती है. हालांकि यदि टीम इंडिया बल्लेबाज के तौर पर किसी खिलाड़ी को हनुमा विहारी की मौका देना चाहती है, तो उसके लिए केएल राहुल फिट होंगे.