भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship)फाइनल मुकाबला इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाएगा। अब जब बात आती है इंग्लैंड में मुकाबले की, तो वहां मौसम पर काफी कुछ निर्भर करता है। पिच भी मौसम की ही चाल चलती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि 18-22 जून तक इंग्लैंड का मौसम कैसा रहने वाला है, बारिश के चलते मैच पर फर्क पड़ेगा या नहीं?
बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा
दोनों टीमों के बीच ये महामुकाबला साउथेम्पटन के एजेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। चूंकि ये फाइनल जून के महीने में खेला जा रहा है तो जानकारी कि लिए बता दें कि, इन दिनों इंग्लैंड में बरसात का मौसम देखने को मिलता है, ऐसे में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी झमाझम बरसात देखने को मिल सकती है। यहां देखें 18-22 जून को कैसा रहेगा मौसम का हाल:-
18 जून: तापमान 16-11 डिग्री सेल्सियस, ह्यूमिडिटी 85-89%, हवा 15-30 किलोमीटर, बारिश 80-90 % बारिश की आशंका
19 जून: तापमान 19-13 डिग्री सेल्सियस, ह्यूमिडिटी 75-88%, हवा 10-15 किलोमीटर, बारिश 80-70 % बारिश की आशंका
20 जून: तापमान 18-12 डिग्री सेल्सियस, ह्यूमिडिटी 82-87%, हवा 15-30 किलोमीटर, बारिश 80-90 % बारिश की आशंका
21 जून: तापमान 18-12 डिग्री सेल्सियस, ह्यूमिडिटी 78-86%, हवा 10-15 किलोमीटर, बारिश 70 % बारिश की आशंका
22 जून: तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, ह्यूमिडिटी 78-86%, हवा 15-25 किलोमीटर, बारिश 70-60 % बारिश की आशंका
मोंटी पनेसर ने दी थी जानकारी
Weather forecast at the Rose Bowl. #WTCFinal #WTCFinal #NZvsIND https://t.co/hLHb7bsG11 pic.twitter.com/JhUprDqO1C
— Monty Panesar (@MontyPanesar) June 14, 2021
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले Test Championship फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा चल रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर 18 जून से 22 जून तक के वेदर फोरकास्ट के बारे में अपडेट दी। इसके अनुसार मैच के पांचों दिन 70-80 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। इसमें 23 जून का रिजर्व डे भी शामिल है।
23 जून को रिजर्व डे पर जा सकता है मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच Test Championship फाइनल का मुकाबला 18-22 जून को खेला जाने वाला है। साउथेम्पटन का वेदर इस दौरान क्रिकेट फैंस के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है, क्योंकि मैच के पांचों दिन बारिश की संभावना नजर आ रही है। अब यदि ऐसा होता है, तो ये मुकाबला रिजर्व डे के रूप में 23 जून तक पर जा सकता है।
असल में आईसीसी ने Test Championship फाइनल के लिए 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा है, जिसका इस्तेमाल बारिश के चलते बाधित हुए मैच में इस्तेलाम किया जाएगा। अब जिस तरह की परिस्थितियां सामने आ रही हैं, उनके लिए ये कहना गलत नहीं होगा की ये मुकाबला 5 के बजाए 6 दिन चल सकता है।