कीवी टीम के सिलेक्टर्स के पास हैं बैक-अप मौजूद, जिनमें से वो WTC फाइनल में चुन सकते हैं : रॉस टेलर

author-image
Sonam Gupta
New Update
Test Championship Ross Taylor

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस महामुकाबले से पहले कीवी टीम इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि कीवी टीम के खिलाड़ी फॉर्म में हैं। अब एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाजी रॉस टेलर ने आगामी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कीवी टीम चयन को लेकर प्रतिक्रिया दी।

Test Championship के लिए चयनकर्ताओं के पास विकल्प

Test Championship

आईसीसी Test Championship से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं। एक ओर गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के चारों खाने चित्त कर रहे हैं, तो वहीं बल्लेबाज भी धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे हैं। टेलर ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा,

"यह उनके लिए ही नहीं, बल्कि टीम के लिए भी चुनौती थी। हमारे ​कई खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल रहे थे। कुछ को चोटिल होने के कारण मजबूर होकर बाहर बैठना पड़ा तो कुछ को (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले रेस्ट दिया गया। इन खिलाड़ियों ने इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे चयनकर्ताओं के पास विश्व कप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए पर्याप्त विकल्प हो गए हैं।"

हमारे पास हैं युवा खिलाड़ी

इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ियों ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया ही है, साथ ही टीम के युवा खिलाड़ी भी प्रदर्शन कर रहे हैं। डेवन कॉन्वे ने दोहरा शतक लगाया तो वहीं काइल जैमिसन भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। रॉस टेलर ने युवा खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा,

"हमारे बल्लेबाज काफी युवा हैं और उन्हें कम अनुभव है। शीर्ष सात बल्लेबाजों में जो रूट ही ऐसे हैं जिन्हें अच्छा खासा अनुभव है। जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के आने से युवा खिलाड़ियों को भी मदद मिलेगी। हमने पूर्व में भी ऐसा देखा है कि जब आप अनुभवी खिलाड़ियों के बीच में अनुभवहीन खिलाड़ियों को रखते हों तो उन्हें सीखने में मदद मिलती है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय सीरीज में ऐसा होगा।"

कीवी टीम के सामने होगी चुनौती

Test Championship

भारत के साथ खेले जाने वाले Test Championship फाइनल का सभी को बेसब्री से इंतजार है। मगर इस महामुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन टीम का चुनाव करना केन विलियमसन के लिए आसान नहीं होने वाला है। दरअसल, इंग्लैंड के साथ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी टीम के खिलाड़ियों ने अपनी क्लास दिखाई है, लेकिन Test Championship फाइनल में खेलेंगे तो ग्यारह ही खिलाड़ी। ऐसे में कप्तान विलियमसन के लिए बड़ी सिरदर्दी होगी कि वह किसे मौका दें और किसे नहीं।

रॉस टेलर भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप कोरोना वायरस