भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल मुकाबला बस शुरु होने में चंद दिन बचे हैं और क्रिकेट गलियारों में उत्साह साफ नजर आ रहा है। अब इस बड़े मुकाबले को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। इंग्लैंड की मेजबानी में भारतीय टीम पहली बार न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। तो आइए आपको इस आर्टिकल में मैच से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी से रूबरू करते हैं।
न्यूजीलैंड का पलड़ा नजर आ रहा भारी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अभी हाल ही में इंग्लैंड की सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। इस सीरीज में कीवी टीम ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर आत्मविश्वास तो हासिल किया ही है, साथ ही साथ Test Championship फाइल से पहले उन्हें खुद को इंग्लिश परिस्थितियों में ढ़ालने का अच्छा मौका मिला।
इसी के चलते तमाम क्रिकेट पंडितों का मानना है कि भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी होगा। न्यूजीलैंड का पेस अटैक लाजवाब फॉर्म में है, तो वहीं डेवॉन कॉन्वे भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं, क्योंकि उन्होंने डेब्यू मैच में ही दोहरा शतक जड़कर खुद को इंग्लिश कंडीशंस में अच्छी तरह ढ़ाल लिया है।
टीम इंडिया को नहीं आंका जा सकता कम
Test Championship फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को बिलकुल भी कम नहीं आंका जा सकता है। भले ही कीवी टीम ने खुद को इंग्लिश परिस्थितियों के अनुकूल बना लिया हो, लेकिन भारत के पास बड़े मैच विनर खिलाड़ी तो हैं, जो एक सेशन में ही मैच पलटने का दमखम रखते हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने इंट्रा स्क्वाड मैच खेलकर खुद को महामुकाबले के लिए तैयार किया है।
टीम इंडिया के पास बेहतरीन टॉप ऑर्डर, मध्य क्रम और पेस अटैक है। इसके अलावा स्पिनर्स टीम इंडिया का पलड़ा भारी बनाते हैं, क्योंकि भारत जैसे स्पिनर्स कीवी टीम के पास नहीं हैं। हालांकि ये एक कांटे की टक्कर होने वाली है, जिसमें दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगी।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला Test Championship फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथेम्पटन में शुरु होगा। मौसम की बात करें, तो साउथेम्पटन में पहले ही दिन बारिश के आसार हैं और लगभग डेढ़ घंटे तक बारिश हो सकती है। इसके बाद पांचों ही दिन बारिश होने की पूरी संभावना है।
अगर बात 18 जून की करें, तो उस दिन साउथम्पटन में 16 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा। वहीं ह्यूमिडिटी 75% की रहेगी और हवा 26 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी। हालांकि क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि बारिश के चलते मैच पर कुछ खास फर्क ना पड़े।
कैसा रहेगा पिच का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले Test Championship फाइनल में सबसे अहम चीज पिच की भूमिका होने वाली है। इस मैच के लिए पिच बनाने वाले मुख्य क्यूरेटर साइमन ली ने खुलासा किया है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तेज और उछाल वाली पिच तैयार करना चाहते हैं, जिसमें बाद में स्पिनरों को भी कुछ मदद मिलेगी।
शुरूआती 2-3 दिन तेज गेंदबाज इस पिच का फायदा उठाएंगे। आखिरी के 2 दिन स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिल सकती है। बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहेगा।
कहां देख सकते हैं मैच?
इस मैच को आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, तो वहीं न्यूजीलैंड के फैंस में इस मैच का लुत्फ स्काई स्पोर्ट्स पर उठाया जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स-1 के इंग्लिश चैनल पर आप इसे अंग्रेजी कमेंट्री में देख सकते हैं। वहीं स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी-1 के चैनल पर आप इसे हिन्दी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं।
वहीं मोबाइल पर डिजिटल ऐप की बात करें, तो भारत में डिजनी-हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। तो उसी तरह से न्यूजीलैंड में स्काई स्पोर्ट्स नाव और स्काई गो एप पर मैच देख सकते हैं।
ये है 15 सदस्यीय स्क्वाड
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, विल यंग
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट।