संजय मांजरेकर ने चुनी WTC फाइनल की प्लेइंग इलेवन, रविन्द्र जडेजा- ईशांत को नहीं किया शामिल
Published - 15 Jun 2021, 10:07 AM

Table of Contents
इस वक्त सभी की नजरें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल पर टिकी हुई हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, ये चर्चा का विषय बना हुआ है। तीन पेसर होंगे, 2 स्पिनर होंगे या 4 पेसर होंगे और 1 स्पिनर होगा? इन सभी सवालों के बीच संजय मांजरेकर ने फाइनल मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। लेकिन इसमें उन्होंने रविंद्र जडेजा व ईशांत शर्मा को जगह ना देकर सभी को चौका दिया है।
शुभमन गिल-रोहित करेंगे ओपन
पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी। माना जा रहा है कि ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा-शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। अब संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई Test Championship फाइल टीम में भी रोहित-गिल की जोड़ी को ओपनिंग के लिए चुना है। 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि,
"मैं ये मानकर चल रहा हूं कि वहां पर एकदम इंग्लिश कंडीशंस होंगी। धूप भी निकलेगी और बादलों की आवाजाही भी रहेगी। अगर 5 दिनों तक मैच चला तो फिर ऐसा ही मौसम रह सकता है। इसीलिए मैं उसी हिसाब से अपनी टीम का चयन कर रहा हूं।"
रविंद्र जडेजा को नहीं दी जगह
Test Championship के फाइल के लिए चुनी गई टीम में संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा को शामिल नहीं किया है। वैसे मांजरेकर और जडेजा के बीच आपस में रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं हैं। तो ऐसे में मांजरेकर की टीम में जडेजा का नाम ना होना कोई बड़ी बात तो नहीं होगी। वहीं मांजरेकर ने हनुमा विहारी को चुना है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अडिगता के साथ अश्विन के साथ मिलकर सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करने में अहम भूमिका निभाई थी। आगे मांजरेकर ने कहा,
“घायल होने से पहले हनुमा विहारी को उनकी शानदार पारी के लिए पुरस्कृत करने जा रहे हैं। भारत को अधिक कॉम्पैक्ट रक्षात्मक तकनीक वाले किसी व्यक्ति की आवश्यकता होगी। क्योंकि पुजारा को छोड़कर शीर्ष क्रम में उस तरह का बल्लेबाज नहीं है। इसलिए मैं छठे नंबर पर हनुमा विहारी को चुनूंगा। पंत 7वें नंबर पर होंगे, क्योंकि भारत ने शायद ही कोई अभ्यास मैच खेला हो। मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि बल्लेबाजी गहरी हो।"
इशांत शर्मा की जगह सिराज को चुना
भारतीय टीम Test Championship फाइनल में ईशांत शर्मा को शामिल करेगी या नहीं? ये भी एक चर्चा का विषय है। अब मांजरेकर ने अपनी टीम में 100 टेस्ट खेल चुके ईशांत शर्मा के बजाए युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना है। उन्होंने इसपर कहा,
"इंग्लैंड में स्विंग गेंदबाजी के मामले में ईशांत के मुकाबले सिराज ज्यादा प्रभावी साबित होंगे, हालांकि इस बात की उम्मीद कम ही है कि टीम प्लेइंग इलेवन में सिराज को मौका देगी।"
ये है संजय मांजरेकर द्वारा चुनी टीम इंडिया:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।