भारत को 18-22 जून को साउथैम्पटन के मैदान पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करना है। इस रोमांचक मुकाबले के लिए बीसीसीआई द्वारा Team India का ऐलान किया जा चुका है। मगर अब इस बीच पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने दो खिलाड़ियों का जिक्र किया है, जिन्हें इस मैच में जरुर मौका मिलना चाहिए।
अश्विन-जडेजा को मिलना चाहिए मौका
भारतीय क्रिकेट टीम 18-22 जून को ICC Test Championship के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करना है। इस मैच को जीतने के लिए भारत अपनी जान लगा देगा। ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा का मानना है कि रविंद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जरुर जगह मिलनी चाहिए। ओझा ने स्पोटर्स टुडे से कहा,
"भारत को जडेजा और अश्विन दोनों को खिलाना चाहिए क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं। बड़ा प्वाइंट यह भी है कि जडेजा ऊपरी क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। आपको याद रखना चाहिए कि जडेजा के नाम घरेलू क्रिकेट में तीन तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।"
टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा व अश्विन बल्लेबाजी इकाई को गहराई देने के साथ-साथ गेंद के साथ अपनी स्पिन से विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की क्षमता रखते हैं। ओझा ने आगे कहा,
"मुझे लगता है कि जडेजा लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं और अश्विन ने भी हाल ही में शतक जड़ा था। मेरा मानना है कि अगर इन दोनों स्पिनरों को खेलाना का थोड़ा भी मौका मिले तो इन्हें खिलाना चाहिए। किसी भी विकेट पर टीम को मैच जीताने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के पास बेहतर अनुभव है।"
ओझा का काउंटी खेलने का फैसला अच्छा
भारतीय स्क्वाड में हनुमा विहारी को चुना गया है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर वह इंजर्ड हो गए थे। हाल ही में विहारी ने काउंटी क्रिकेट खेला है, ऐसे में उनके पास इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का हालिया अनुभव होगा। इसपर ओझा ने कहा,
"ओवरऑल यह टीम शानदार है। मैं हनुमा विहारी को भी फॉलो कर रहा हूं। उनका काउंटी क्रिकेट में खेलने का ख्याल अच्छा था।"