WTC फाइनल के लिए हो गया भारतीय टीम का ऐलान, इन 5 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

author-image
Sonam Gupta
New Update
इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को लगी पहली वैक्सीन, दूसरी डोज के लिए BCCI ने बनाया ये प्लान

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल 18 जून से साउथेम्पटन के मैदान पर खेला जाने वाला है। इसके लिए मंगलवार सुबह ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया था और अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हो गया है। इस स्क्वाड में टीम के सभी बड़े खिलाड़ी हैं, वहीं केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है।

Test Championship फाइनल के लिए टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में सभी वह नाम नजर आ रहे हैं, जिनके नामों पर चर्चा चल रही थी। हालांकि केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। अब 15 सदस्यीय टीम के बाद सभी को इंतजार होगा भारत की प्लेइंग इलेवन टीम का, जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में खेलते नजर आने वाले हैं।

प्लेइंग इलेवन चुनने में होगी माथापच्ची

Test Championship फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के कप्तान विराट कोहली व केन विलियमसन के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना बहुत ही मुश्किल होने वाला है। कारण ये है कि एक ओर कीवी टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी दावेदारी पेश कर दी है, तो वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने भी इंट्रा स्क्वाड मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। तो अब दोनों कप्तानों के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना मुश्किल होने वाला है।

ये है भारत-न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम

test championship

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रिद्दिमान साहा, हनुमा विहारी।

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवॉन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, विल यंग।

भारतीय क्रिकेट टीम टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप