इन 6 बल्लेबाजों ने बनाए हैं पहले विश्व टेस्ट चैम्प्पियनशिप में सबसे ज्यादा रन

author-image
पाकस
New Update
labus and smith

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत दर्ज कर ली है। जिस मुकाबले पर दुनियाभर के फैन्स की नजरें थी आज भारतीय टीम ने उसे हाथों से गंवा दी है। दो साल पहले आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत की थी जिसमें कई रिकॉर्ड बने हैं। आज हम इस टूर्नामेंट के ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इन दो सालों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

 इन छह बल्लेबाजों ने ICC WTC बनाए हैं सबसे जादा रन

1. मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ICC World Test Championship

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने हैं। लाबुशाने ने 13 मैचों की 23 पारियों में 72.82 की औसत से 1675 रन बनाए हैं। मार्नस ने इन रनों के लिए 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने इन दो सालों में टेस्ट में भी वनडे की तरह ही बल्लेबाजी की है। यही नहीं इस बल्लेबाज के खाते में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 186 रन दर्ज हैं। साथ ही तीन छक्के भी इनके बल्ले से निकले हैं।

2. जो रूट (Joe Root)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। रूट ने अपने 20 मैचों की 37 पारियों में 47.42 की औसत से 1660 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने टूर्नामेंट में 3 शतक के साथ आठ अर्धशतक भी जड़े हैं। जो रूट ने इस टूर्नामेंट में एक दोहरा शतक भी लगाया है।

3. स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

ICC World Test Championship में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बल्ले से भी अच्छे खासे रन निकले हैं। स्मिथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। कंगारू बल्लेबाज ने 13 मैचों की 22 पारियों में 63.85 की औसत से 1341 रन बनाए हैं। इन रनों के लिए स्मिथ ने 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। आपको बताना चाहेंगे कि ऑस्टेलिया के इस पूर्व कप्तान ने टूर्नामेंट में 7 छक्कों के साथ ही 151 चौके भी लगाए हैं।

4. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। स्टोक्स ने 17 मैचों की 32 पारियों में 46 की औसत से 1334 रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस इंग्लिश आलराउंडर खिलाड़ी के बल्ले से पांच शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। आपको बता दें कि स्टोक्स ने इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में सबसे ज्यादा 31 छक्के लगाए हैं और साथ ही 142 चौके भी जड़े हैं।

5. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हैं। रहाणे ने 18 मैचों की 30 पारियों में 42.92 की औसत से 1159 रन बनाए हैं। इन मैचों में रहाणे ने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। यही नहीं इस भारतीय बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 131 चौकों के साथ ही 6 छक्के भी जड़े हैं। आपको बता दें कि रहाणे दो बार जीरो पर भी आउट हो चुके हैं।

6. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit sharma-ind vs nz

पिछले सालों में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से अलग ही नजारा पेश किया है। वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने Test Championship सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में स्थान बनाया है और यह भी कि वो कुल छठे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

उन्होंने सूची के अन्य बल्लेबाजों से बहुत कम (सिर्फ 12) मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 19 पारियों में 60.77 की औसत के साथ 1094 रन बनाए हैं। यही नहीं रोहित ने तीन बार 150+ का स्कोर बनाने के साथ ही कुल चार शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। शर्मा जी ने टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर 27 छक्के लगाने के साथ ही 131 चौके भी लगाए हैं।

सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा अंजिक्य रहाणे स्टीव स्मिथ बेन स्टोक्स जो रूट विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021