आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में इन 3 गेंदबाजों ने लिए सबसे अधिक बार 5 विकेट हॉल
Published - 18 May 2021, 04:09 PM

Table of Contents
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) में लीग मैचों में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले गए। लीग मैचों में शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया व न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची।
अब भारत-न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून को इंग्लैंड के साउथैम्पटन में फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए सभी काफी उत्साहित हैं। दोनों टीमों को इस स्थान तक पहुंचाने में उनकी टीम के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों टीमों के किस गेंदबाज ने सबसे अधिक बार 5 विकेट हॉल लिए। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस Test Championship में 5 सर्वाधिक बार 5 विकेट ऑफ हॉल लिया है।
Test Championship में सर्वाधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
1- अक्षर पटेल
भारतीय क्रिकेट टीम लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने डेब्यू सीरीज में ही हैरतअंगेज प्रदर्शन किया और वह एक ही सीरीज में 4 बार फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे।
जी हां, अक्षर ने 3 मैच खेले और 4 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। इसके अलावा वह इस सीरीज में 27 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे थे। अब उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए और इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है।
2- रविचंद्रन अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं। वह 13 मैचों में 67 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं।
वहीं अश्विन ने 4 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया। इसी के साथ वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। वैसे तो अक्षर पटेल ने भी 4 बार ही 5 विकेट हॉल लिया है, लेकिन ये कारनामा सिर्फ 3 मैचों में किया था, जबकि अश्विन ने 13 मैचों में ऐसा किया। अब फाइनल मुकाबले में अश्विन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी, कि वह अपनी स्पिन से किवी गेंदबाजों को परेशान करें और साथ ही बल्ले के साथ भी रन बनाएं।
3- इशांत शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा मौजूदा समय में टेस्ट टीम की तेज गेंदबाजी इकाई को अनुभव व मजबूती प्रदान करते हैं। इशांत ने ICC Test Championship के भीतर शानदार गेंदबाजी की। हालांकि वह ऑस्ट्रलिया दौरे का हिस्सा नहीं बन सके, क्योंकि वह उस वक्त पूरी तरह फिट नहीं थे।
मगर उन्होंने जितने मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया, शानदार रहे। 11 लीग मैचों में उन्होंने 36 विकेट लिए। इसके अलावा इशांत 3 बार फाइव विकेट हॉल लिया। इसी के साथ वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।