भारत और इंग्लैंड के बीच पांच Test मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। जिसके 4 मैच खेले जा चुके हैं। नॉटिंघम में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था, फिर लॉर्ड्स में हुआ दूसरा मैच भारत ने जीता, इसके बाद इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में वापसी करते हुए पारी की लीड से मैच जीत लिया।
ओवल में फिर भारत ने जीत दर्ज कर वापसी कर ली, उस जीत के साथ ही जो रूट 27 मैचों में जीत दर्ज कर सबसे सफल इंग्लिश कप्तान बन गए थे। अभी सीरीज का 5वाँ मैच खेला जा रहा है और इसके नतीजे से ही तय होगा कि किस कप्तान के खाते में एक और जीत दर्ज होगी। ऐसे में आज हम सभी टीमों के टेस्ट कप्तानों के खाते में दर्ज जीत की संख्या के बारे में बात करेंगे।
सभी 10 कप्तानों के नाम इतनी टेस्ट मैच में जीत दर्ज हैं
10. मोनिमुल हक (Mominul Haque, बांग्लादेश)
बांग्लादेश टेस्ट टीम की अगुआई 2019 से मोनिमुल हक कर रहे हैं। जिनकी कप्तानी में टीम ने कुल 9 Test मैच खेले हैं। इन मैचों में टीम के खाते में 1 ड्रा और 6 बार हार दर्ज हुई है। साथ ही आपको बता दें कि हक की अगुआई में बांग्लादेश ने सिर्फ दो ही मैचों में जीत दर्ज की है। इस दौरान टीम की जीत का प्रतिशत सिर्फ 22.22 का ही है।
9. क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite, वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के युवा कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 2017 में पहली बार टीम की कमान सम्भाली थी और अब वो पूरी तरह से टीम के कप्तान बन चुके हैं। अभी आपको बता दें कि ब्रेथवेट ने अभी तक कुल 13 Test मैचों में टीम की अगुआई की है। इनमें 8 मैचों में टीम की हार हुई है और 2 मैच बेनतीजा रहे है। साथ ही आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने क्रेग की अगुआई में अभी तक सिर्फ 3 ही मैच जीते हैं।
8. डीन एल्गर (Dean Elgar, दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान कप्तान डीन एल्गर की अगुआई में अभी तक सिर्फ 4 ही Test मैच खेले हैं। लेकिन, उनकी कप्तानी का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। सिर्फ इतने कम मैचों में ही उन्होंने 3 मैच अपने नाम कर लिए हैं। इस दौरान उनका जीत का प्रतिशत 75 का है। आपको बता दें कि एल्गर ने कुल 69 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 13 शतक व 17 अर्धशतकों की मदद से कुल 4347 रन बनाए हैं।
7. ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor, जिम्बाम्बे)
क्रिकेट की सबसे कमजोर टीमों में गिनी जाने वाली जिम्बाम्बे ने अभी तक कुल 12 कप्तानों की अगुआई में 115 Test मैच खेले हैं। इन मैचों में 16 मैच वर्तमान कप्तान ब्रेंडन टेलर की अगुआई में खेले गए हैं। जिनमें टीम के खाते में 13 हार के साथ ही 3 में जीत दर्ज हो सकी है। साथ ही अभी तक उनका जीत का प्रतिशत सिर्फ 18.75 का ही है। आपको बता दें कि टेलर ने जिम्बाम्बे के लिए कुल 34 टेस्ट मैचों में 2320 रन बनाए हैं।
6. बाबर आजम (Babar Azam, पाकिस्तान)
पाकिस्तान के उदयीमान क्रिकेटर बाबर आजम ने 26 साल की उम्र में ही टीम की कमान सम्भाल ली है। साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को मोह लिया है। उन्होंने अभी तक कुल 35 Test टेस्ट मैचों में 2362 रन बनाए हैं। इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने इसी साल टीम की कमान सम्भाली है और अभी तक कुल 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। जिनमें से उन्होंने सिर्फ एक ही मैच गंवाया है और पांच मैच अपनी झोली में डाले हैं।
5. दिमुथ करुनारत्ने (Dimuth Karunaratne, श्रीलंका)
श्रीलंका के 33 वर्षीय कप्तान दिमुथ करुनारत्ने ने अभी तक तक 14 Test मैचों में टीम की अगुआई की है, जिनमें से 4 मैच उन्होंने गंवाए हैं और 5 मैच ड्रा रहे। साथ ही आपको बता दें कि लंका टीम के लिए कुल 72 टेस्ट मैच खेलते हुए 12 शतक व 26 अर्धशतक के साथ 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि उन्होंने देश की कप्तानी करते हुए सिर्फ पांच ही टेस्ट मैच जीते हैं।
4. टिम पेन (Tim Paine,ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के 36 वर्षीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने 2018 में टीम की कमान सम्भाली थी। तब से लेकर अभी तक नियमित कप्तान के रूप में पेन ने 23 Test टेस्ट मैचों में टीम की कमान सम्भाली है। इन मैचों में टीम के खाते में 8 में हार और 11 मैचों में जीत दर्ज हो चुकी है। साथ ही आपको बता दें कि टीम के चार मैच बेनतीजा रहे हैं।
3. केन विलियमसन (Kane Williamson, न्यूजीलैंड)
जून, 2021 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम अपने पूरे शबाब में है। इस टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कुल 37 Test मैचों टीम की कमान सम्भाली है, जिनमें से आठ मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और सात मैच बेनतीजा रहे हैं। आपको बता दें कि विलियमसन की कप्तानी में टीम ने 22 मैचों में जीत दर्ज की है। केन ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को कई मैच जितवाए हैं।
2. जो रूट (Joe Root, इंग्लैंड)
भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाने वाले बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट 2017 से इंग्लैंड टीम की कमान सम्भाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने कुल 56 Test मैच खेले हैं। जिनमें से 20 मैच टीम ने गंवाए हैं और 8 बेनतीजा रहे। साथ ही यह भी बता दें कि इंग्लिश टीम ने इस दौरान 27 मैच जीते हैं। लीड्स में जीता गया मैच उनकी कप्तानी का 27 वां मैच था। जिसके बाद वो इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।
1. विराट कोहली (Virat Kohli, भारत)
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद से 2014 में युवा विराट कोहली को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी। तब से लेकर अभी तक कोहली ने सबसे ज्यादा 65 Test मैचों में कप्तानी की है। साथ ही इन मैचों में उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 37 टेस्ट मैच भी जीते हैं। लॉर्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच भारत की 37 वीं टेस्ट जीत थी। विराट कोहली ने बहुत ही जल्दी टीम को एक नई ऊचाईयों पर पहुंचा दिया है।