कप्तान गिल के लिए बढ़ी मुसीबतें, स्टार तेज गेंदबाज इंजर्ड होकर ओवल टेस्ट से हुआ बाहर
Published - 30 Jul 2025, 09:10 PM | Updated - 30 Jul 2025, 09:22 PM

Table of Contents
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार से दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी, जिसका गवाह लंदन का ऐतहासिक मैदान बनेगा. सीरीज ड्रा करने के लिए टीम इंडिया का यह मैच जीतने बेहद जरूरी है.
यदि मेहमान टीम ऐसा करने में असफल रहती है तो वो श्रृंखला गंवा बैठेगी. लेकिन इस अहम मैच से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारत के स्टार गेंदबाज़ को अनफिट होने की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है, जो टीम के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं है.
Shubman Gill की बढ़ी मुसीबतें
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला अब बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है. 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
अगर यह मुकाबला ड्रॉ रहता है या भारत हार जाता है, तो ट्रॉफी इंग्लैंड के नाम हो जाएगी. फिलहाल इंग्लिश टीम श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मैच "करो या मरो" जैसा है. हलांकि, इस अहम मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है.
Hearing that ace pacer Jasprit Bumrah is missing the aovsl Test due to a niggle...and not due to any workload management concerns.. #IndiavsEngland #JaspritBumrah
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) July 30, 2025
स्टार तेज गेंदबाज इंजर्ड होकर ओवल टेस्ट से हुआ बाहर
दरअसल, ओवल टेस्ट से पहले सामने आई एक रिपोर्ट ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है. हालिया खबरों के मुताबिक तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत नहीं, बल्कि चोटिल होने के कारण टीम से बाहर किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के एक पत्रकार ने दावा किया है कि जस्सी पूरी तरह फिट नहीं हैं और इसी कारण वह निर्णायक मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
हालांकि, अब तक बीसीसीआई की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. अयदि यह रिपोर्ट सही साबित होती है, तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता हैभारत को सितंबर में एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है, जहां जसप्रीत बुमराह की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है. ऐसे में उनका फिट होने टीम के लिए बहुत जरूरी है.
इस खिलाड़ी को Shubman Gill दे सकते हैं मौका
गौरतलब यह ही कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान जसप्रीत बुमराह को ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में सीढ़ियां चढ़ते समय लंगड़ाते हुए देखा गया था. इस बीच वह पहले दो सेशन में कुछ देर के लिए गेंदबाज़ी भी नहीं कर पाए थे, जिसके बाद से ही उनके अनफिट होने की खबरें तेज़ हो गई थी. वहीं, अब उनकी इंजरी की रिपोर्ट ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है.
यदि जसप्रीत बुमराह चौथे मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) प्लेइंग इलेवन में युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को दे सकते हैं. आगामी मैच के लिए उन्हें जस्सी के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है. चोटिल होने के कारण वह मैनचेस्टर टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
- शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया 31 जुलाई से ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच खेलने उतरेगी.
- ओवल टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट आया है. रिपोर्ट के मुताबिक वह अनफिट होने की वजह से इस भिड़ंत का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.
- जसप्रीत बुमराह की चोट पर BCCI की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
- चौथे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. इंजरी की वजह से वह मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.
यह भी पढ़ें: यशस्वी, गिल, जुरेल, कुलदीप, आकाशदीप, अर्शदीप, जडेजा... ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर