टीम इंडिया (Team India) साल 2021 में श्रीलंका के दौरे पर गई थी। इस दौरे के दौरान सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम देते हुए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। टीम इंडिया के इस दौरे में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कप्तान के रूप में गए थे। इसी दौरे पर भारत की तरफ से एक ऐसा खिलाड़ी भी गया जिसने भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था और उस मुकाम को हासिल करने के लिए उसे काफी संघर्ष भरे दौर से भी गुजरना पड़ा था।
इस खिलाड़ी का नाम है चेतन साकरिया। श्रीलंका के दौरे पर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करने के बाद दोबारा कभी इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है। आपको बता दें चेतन साकरिया के पिता एक ऑटो चालक थे।
यह भी पढ़िए - Rohit Sharma के बाद इन 3 खिलाड़ियों में होगी कप्तान बनने की जंग, कमान मिलते ही बदल देंगे टीम इंडिया की किस्मत
क्या हो पाएगी Team India में वापसी
- चेतन साकरिया गुजरात से आते हैं और उन्होंने क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने के लिए कई तरह की कठिनाइयों का सामना भी किया है।
- भारतीय टीम में पहुंचे तक का उनका यह सफर काफी मुश्किल भरे हालातों से गुजरा है। साकरिया एक गरीब परिवार से आते हैं और उनके पिता ऑटो चालक थे।
- जब भारतीय टीम में श्रीलंका दौरे के लिए उनका सेलेक्शन हुआ था उस वक्त वो अपने पिता को खो चुके थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि काश उनके पिता उनको टीम इंडिया के खलते देख पाते।
- फिलहाल तो चेतन साकरिया की टीम इंडिया की वारसी के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन आगामी आईपीएल में उनके पास मौका होगा कि वो अपनी प्रतिभा को साबित कर एक बार फिर से भारतीय टीम में जगह बना पाए।
Team India के लिए कैसा रहा प्रदर्शन
- 26 साल के इस युवा तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में खेली गई 3 मैच की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए मौका दिया गया था।
- इस सीरीज में उन्हें एर वन डे मैच और 2 टी20 मैच खेलने का मौका दिया गया था। वनडे में उन्होंने अपने नाम 2 और टी20 में 1 विकेट हासिल किया था।
- भारतीय टीम में उनका सफर अब तक बस उतना ही रहा है। इस सीरीज के बाद उन्हें दोबारा कभी मौका नहीं मिल पाया।
आईपीएल में कैसा रहा प्रदर्शन
- चेतन साकरिया के आईपीएल करियर की बात करें तो साल 2021 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरूआत की थी।
- राजस्थान रॉयल्स ने साकरिया को 1.20 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।
- इसके बाद साल 2022 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने का मौका मिला और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर की तरफ से आईपीएल का हिस्सा थे। अब तक खेले 19 मैचों में साकरिया ने 20 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़िए - रातोंरात बेरोजगार हुए राशिद खान-मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी, अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट को तालिबान सरकार ने किया बैन