'मैं IPL टीम की कप्तानी करना चाहता हूं...' टेम्बा बावुमा ने अपनी ख्वाहिशों की लिस्ट का किया खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
temba bavuma has the fantasy to captain ipl team

Temba Bavuma: दक्षिण अफ्रीका के लिए लिमिटेड फॉर्मेंट में टीम की कप्तानी संभाल रहे टेम्बा बावुमा को 9 जून से भारत के खिलाफ 5 मैंचों की टी 20 सीरीज में अपनी टीम का नेतृत्व करना है. इस श्रृंखला में टीम इंडिया के खिलाफ उतरने से पहले अफ्रीकी कप्तान बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आईपीएल में खेलने की इच्छा तो जाहिर की ही है साथ इस टूर्नामेंट में एक खास टीम की मेजबानी भी करना चाहते हैं. Temba Bavuma ने अपने इस ख्वाब के बारे में क्या कुछ खुलासा किया है, जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

लंबी चौड़ी है बावुमा के ख्वाहिशों की लिस्ट, खेलना चाहते हैं आईपीएल

temba bavuma want to play IPL

दरअसल टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को उस वक्त दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी सौंपी गई थी जब क्विंटन डी कॉक ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बावुमा को लिमिटेड ओवर का कप्तान बनाया गया. उन्होंने अभी तक अपनी देश के लिए सभी प्रारूपों में एक बल्लेबाज के तौर पर जबरदस्त छाप छोड़ी है. अब तक 51 टेस्ट मैचों में 2612 रन रन, वहीं 19 वनडे मैचों में 722 रन और 21 टी20 मैचों में 501 रन बनाए हैं.

भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं में पहली बार टेम्बा बावुमा अपने टीम का नेतृत्व करेंगे. इससे पहले उन्होंने क्रिकेट मंथली से बातचीत करते हुए अपने सपनों के बारे में खुलासा करते हुए कहा,

"मैं आईपीएल में खेलना चाहूंगा. मेरा प्रदर्शन जितना मजबूत होगा, अवसर उतना ही अधिक यथार्थवादी होगा. मैंने एक आईपीएल टीम की कप्तानी करने की फैंटेसी रखी हुई है. मुझे नहीं पता कि ये कहां से आता है. मैं भी उन अनुभव का आनंद लेना चाहता हूं. लेकिन ऐसा होने से पहले मुझे किसी आईपीएल टीम में शामिल होने की जरूरत है!"

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में भिड़ने के लिए इंडिया पहुंच चुकी है अफ्रीकी टीम

South africa team

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की ओर से बताई गई इन ख्वाहिशों की लिस्ट पूरी होगी या नहीं ये तो खैर आगे समय ही बताएगा. लेकिन, 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम भारत में पहुंच गई है. 9 जून (गुरुवार) को पहला मैच दोनों टीमों के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. नंबर 1 रैंक पर विराजमान भारत के खिलाफ जल्द ही अफ्रीकी टीम उतरना चाहेगी.

हालांकि इससे पहले भारत का दक्षिण अफ्रीका में बुरा हाल था. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था. अब भारत अपनी इस हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह से बेतान होगा.

Temba Bavuma IND vs SA T20 Series 2022 June