"इस हार को मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा", शिकस्त के बाद टेम्बा बवूमा हुए आग बबूला, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा
Published - 07 Nov 2022, 05:37 AM

Temba Bavuma: ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच सुपर 12 स्टेज का एक रोमांचक मुकाबला 6 नवंबर रविवार को एडिलेड ओवल में खेला गया. जिसमें डच टीम नीदरलैंड्स ने 13 रनों से मुकाबला जीत लिया. नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दक्षिण अफ्रीका के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करते हुए टेम्बा बवूमा की टीम 13 रन से चूक गई. वहीं इस अपसेट के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) ने बड़ा बयान दिया है.
Temba Bavuma ने मैच गंवाने के बाद दिया बड़ा बयान
साउथ अफ्रीका के कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ टेम्बा बवूमा ने मैच के बाद कहा कि वह मैच के नतीजे से काफी ज़्यादा निराश हैं. उन्होंने कहा कि यह मैच उनके और उनकी टीम के लिए काफी मायने रखता था और उन्हें यह हर हाल में जीतना था. लेकिन वह लड़खड़ा गए. बवूमा ने कहा कि,
"बहुत निराशाजनक. हम इस खेल से पहले वास्तव में अच्छा खेले. हमें पता था कि यह एक मस्ट विन खेल है और जब यह मायने रखता है तो हम फिर से लड़खड़ा गए. टीम के लिए यह स्वीकार करना मुश्किल है. हमारे पास नॉकआउट में पहुंचने का आत्मविश्वास और विश्वास था. जब आप इस तरह से हार जाते हैं तो बहुत सी चीजें सामने आती हैं."
"बल्ले से हम पाकिस्तान के खेल की तरह ही फंस गए"
टेम्बा बवूमा ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि मैच में उनकी टीम से कहां-कहां गलतियां हुई. उन्होंने सबसे पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया और उन्हें 158 रन बनाने देना बिल्कुल भी सही नहीं था. इतना ही नहीं बल्कि टेम्बा ने यह भी कहा कि बल्लेबाज़ी में वह पाकिस्तान वाले मैच की तरह फंस गए. बवूमा (Temba Bavuma) ने कहा कि,
"पहले खुद टॉस जीतकर गेंदबाजी की. उन्हें शुरुआत करने देना और 158 रन बनाने देना बिल्कुल भी सही नहीं था. बल्ले से हम पाकिस्तान के खेल की तरह ही फंस गए। हमने महत्वपूर्ण समय में विकेट गंवाए. विकेट शायद थोड़ा मुश्किल था, लेकिन उन्होंने मैदान के आयामों का इस्तेमाल हमसे बेहतर तरीके से किया. हम सब आज मैदान पर उतने अच्छे नहीं थे."
Tagged:
south africa cricket team Temba Bavuma ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 NED vs SA 2022 NED vs SA