भारत के खिलाफ उतरने से पहले खौफ में टेम्बा बावूमा, इस खिलाड़ी का सामना नहीं करना चाहते कप्तान, बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Temba Bavuma

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की अगुवाई में दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। सेंचुरियन का स्टारस्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट स्टेडियम इस मैच का गवाह बनेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इसलिए भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों ने इस सीरीज के लिए कड़ी मेहनत की है। लेकिन श्रृंखला शुरू होने से पहले तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने बयान दिया कि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की वजह से उनकी नींदें उड़ी हुई हैं।

Temba Bavuma ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया खतरा

Temba Bavuma

भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया। इसी बीच जब उनसे प्रश्न किया गया कि वह टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के किस खिलाड़ी को खतरा मानते हैं, तो तेम्बा बावुमा ने इसका जवाब दिया कि वह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को टीम के लिए खतरा मानते हैं।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेलते हुए 1236 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 24 पारियों में तीन शतक और एक दोहरा शतक जड़ा है। लिहाजा, ऐसे में तेम्बा बावुमा का विराट कोहली से खौफ खाना लाज़मी है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Temba Bavuma ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर दिया बयान 

Team India

तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने दावा किया कि टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम काफी मजबूत है। इसलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को चुनती देना उनके लिए आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, 

"हम परिस्थितियों को काफी बेहतर ढंग से समझते हैं, इसलिए आप हमसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे, लेकिन उनकी(भारत) गेंदबाजी काफी मजबूत है. सच तो यह है कि वे अपने गेंदबाजी आक्रमण के कारण ही एकतरफा सफलता हासिल कर पाए हैं।"

गौरतलब है कि पहले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। भारत ने यहां कुल 23 टेस्ट खेले और महज 4 टेस्ट यानी 17.39% मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर सकी। टीम ने 12 टेस्ट गंवाए, जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ रहे। लिहाजा, अब रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज को जीतकर इन हार का मुंह तोड़ जवाब देना चाहेंगे। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Virat Kohli indian cricket team Temba Bavuma sa vs ind