भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी रफ्तार के चलते इन दिनों देश विदेश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज खिलाड़ी उमरान के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं और ऐसा हो भी क्यों ना? आईपीएल 2022 के दौरान जिस प्रकार उन्होंने वर्ल्डक्लास बल्लेबाजों को अपनी आग उगलती गेंदों से चपेट में लिया था उससे ये कोलाहल होना लाजमी सी बात है।
इसी कड़ी में अब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा का नाम भी जुड़ गया है, उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले उमरान (Umran Malik) पर बड़ा बयां दिया है।
Umran Malik की रफ्तार को लेकर बोले टेंबा बवूमा
दक्षिण अफ्रीका 9 जून से भारत में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस बार प्रोटियाज टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है और भारत ने अपने स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के स्वर में प्रेस वार्ता के दौरान ही घबराहट का एहसास हुआ।
जिसकी सबसे बड़ी वजह उमरान मलिक (Umran Malik) है। दरअसल, बवूमा को उमरान की रफ्तार से डर लगने लगा है। क्योंकि उन्होंने सीरीज का आगाज होने से पहले ही मान लिया कि उनकी टीम को मलिक की तेज रफ़्तार गेंदों से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मीडिया से बात करते हुए टेंबा बवूमा ने कहा,
"भारतीय टीम के लिए उमरान जैसे गेंदबाज का होना रोमांचक है। कोई भी बल्लेबाज ऐसे गेंदबाज का सामना नहीं करना चाहेगा जो 150kph से अधिक की गति से गेंदबाजी करता है। वह भारत के लिए एक बड़ी खोज है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद का सामना करना पसंद नहीं करता है लेकिन आप उतनी ही तैयारी करते हैं जितनी आप कर सकते हैं।"
IND vs SA सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं Umran Malik
गौरतलब है कि उमरान मलिक (Umran Malik) मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज है। अपने हुनर का मुजायरा उन्होंने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए किया था। इस सीजन उन्होंने 157 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।
साथ ही सबसे ज्यादा 150+ की स्पीड से ओवर डालने का रिकॉर्ड भी उमरान के ही नाम है। इस साल उमरान (Umran Malik) ने 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे, जिसके बाद उन्हें 9 जून से शुरू होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका दिया गया है। इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।