IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पार्ल में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में 31 रनों से हरा दिया. कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने मैच के लिहाज़ से दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी एहम पारी खेली. बावुमा ने मुश्किल समय में आकर शानदार बल्लेबाज़ी की और शतक जड़ दिया. हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने इस श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. इसके अलावा भारतीय कप्तान केएल राहुल को अपने पहले मैच बतौर कप्तान हार का सामना करना पड़ा. वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने मैच जीतने के बाद काफी बड़ी बात बोली है.
Temba Bavuma ने कही ये बड़ी बात
भारत को पहले वनडे मुकाबले में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की टीम ने 31 रनों से हराकर सीरीज़ पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है. ऐसे में बावुमा ने मैच के बाद कहा कि
"हमने इसे एक परफेक्ट गेम के करीब खेला, 50 ओवर के गेम में यह काफी कठिन है. इससे हम काफी आत्मविश्वास ले सकते हैं. पूरी पारी के दौरान मैं संघर्ष करता रहा लेकिन ऐसा भी लग रहा था कि रैसी दूसरे विकेट पर खेल रहा है. मैंने जितना हो सके, पार्टनरशिप करने की कोशिश की और वह भागीदारी निर्णायक थी. यानसेन के लिए एक और अच्छा डेब्यू रहा। मुझे लगता है कि वह नई गेंद से विकेट ले सकते हैं. वह ताकत से आगे बढ़ रहे हैं और यह देखना अच्छा है."
भारत को अगला मुकाबला जीतना होगा ज़रूरी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब दूसरा एकदिवसीय मुकाबला 21 जनवरी से पार्ल में खेला जाएगा. अगर भारत को श्रृंखला में बने रहना है तो, अगला मुकाबला जीतना ज़रूरी होगा. वरना दक्षिण अफ्रीका ये श्रृंखला भी भारत से जीत लेगी. वहीं पहले मुकाबले में भारतीय टीम के लिहाज़ से कुछ सकारत्मकता भी दिखी. सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन कल के मुकाबले में अच्छे टच में दिखे जिसके चलते उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा. वहीं कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने भी कल के मुकाबले में अर्धशतक जड़ा.
पार्ल में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में देखते ही की भारतीय मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर करना चाहेगा. भारत को अगर इस श्रृंखला में बने रहना है तो कल का मुकाबला जीतना बेहद ज़रूरी होगा.