IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उनके पास नई गेंद के साथ-साथ अंत के ओवरों में भी विकेट लेने की अनोखी क्षमता है। वर्षों से ऐसा ही देखा गया है और उनके डेब्यू के कई सालों बाद भी उनके मुकाबले का कोई गेंदबाज नजर नहीं आता है।
बुमराह अब कल यानि 28 सितंबर से शुरू होने जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के तेज गेंदबाजी क्रम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। जाहिर है उनकी मौजूदगी से विरोधी खेमे में खौफ का माहौल होना लाजमी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी बुमराह का डर है, इसकी पुष्टि खुद प्रोटियाज कप्तान टेंबा बवूमा ने कर दी है।
Jasprit Bumrah को लेकर बोले टेंबा बवूमा
टेंबा बवूमा उन बल्लेबाजों में से है जो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी का सामना पारी की शुरुआत में करेंगे। पारी की शुरुआत करते हुए टेंबा के मन में 28 वर्षीय गेंदबाज का सामना करने का खौफ साफ देखा गया है। टेंबा ने कहा कि जसप्रीत का नई गेंद से सामना करना साफ तौर पर चुनौती पूर्ण साबित हो सकता है। इसके अलावा मेहमान टीम के कप्तान ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा,
भारत के ओपनिंग गेंदबाजों का सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण है। उन्हें पावरप्ले में गेंद को हिलाने और स्विंग करने के लिए मिलता है, जितना हम दक्षिण अफ्रीका में करते हैं, उससे कहीं अधिक। उन्होंने कहा, 'नई गेंद के साथ यह एक चुनौती है जिससे हमें जूझना होगा। कुंजी नुकसान को सीमित करना है, विकेटों को गिरने और गति प्राप्त करने की अनुमति नहीं देना है। लेकिन जसप्रीत बुमराह जैसे नए गेंदबाजों का सामना करना एक चुनौती है।”
Jasprit Bumrah पर होगा तेज गेंदबाजी का दारोमदार
एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली कुछ श्रृंखलाओं में भारत के गेंदबाजों को कमजोर पाया गया है। भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल पहली पसंद के तौर पर खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं, खासकर अंत के ओवर में । यह आश्चर्य की बात है कि दोनों पहले की अंतिम ओवर के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। ऐसे में अब बुमराह (Jasprit Bumrah) पर दबाव ज्यादा है, जिन्हें जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है।
भुवनेश्वर के साथ, जो वर्तमान में एनसीए में हैं, यह या तो अर्शदीप सिंह या दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों में भारत के खिलाफ बड़ा प्रहार करने की क्षमता है। डेविड मिलर, बावुमा और क्विंटन डी कॉक के पास पर्याप्त प्रतिभा और कौशल है जो मेहमान टीम को शीर्ष पर लाने में मदद करता है।