भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. पहला मुकबला संचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से मात खानी पड़ी. टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी विभाग के अलावा गेंदबाज़ी विभाग ने भी फ्लॉप प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से मेन इन ब्लू को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम अब 1-0 से पिछड़ गई है. वहीं दूसरी ओर सेंचुरियन टेस्ट के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक अहम खिलाड़ी सीरीज़ से बाहर हो चुका है.
IND vs SA सीरीज़ से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) बाहर हो चुके हैं. उन्हें पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी. बावुमा मांसपेशियों के खींचाव के कारण प्लेइंग इलेवन में रहने के बावजूद बाहर हो गए थे, दूसरे मैच से भी पहले अब वे आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अफ्रीकी दृष्टिकोण से ये बड़ा झटका माना जा रहा है.
इस दिग्गज खिलाड़ी के हाथ में कमान
नियामित कप्तान के चोटिल हो जाने के बाद अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ डीन एल्गर कप्तानी का ज़िम्मा उठाएंगे. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी कप्तानी संभाली थी. बता दें कि एल्गर के लिए ये सीरीज़ आखिरी है वे इस सीरीज़ के बाद इंटरनेशवल क्रिकेट को अलविदा कह जाएंगे. ऐसे में वे अपने करियर का आखिरी मैच जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. एल्गर ने अब तक अफ्रीका के लिए 9 टेस्ट मैच में कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 7 मुकाबला जीता है.
Dean Elgar will captain South Africa in his final Test match.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2023
Temba Bavuma ruled out. pic.twitter.com/SnXusrh4G7
भारत के खिलाफ शानदार आंकड़े
डीन एल्गर ने अब तक अफ्रीका के लिए टेस्ट प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनके आंकड़े भारत के खिलाफ भी लाजवाब है. एल्गर ने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेला है, जिसकी 26 पारियों में उन्होंने 43.30 की औसत के साथ 996 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक के अलावा 4 अर्धशतक अपने नाम किया. उनका उच्च स्कोर 185 रन है.
यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टेस्ट सीरीज में खेलने लायक थे ये 3 खिलाड़ी, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल
यह भी पढ़ें: साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान का एक भी शामिल नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका