भारत में कदम रखते ही वापस अपने देश लौटा कप्तान, वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम को दिया बड़ा झटका

author-image
Nishant Kumar
New Update
भारत में कदम रखते ही वापस अपने देश लौटा कप्तान, World Cup 2023 से पहले टीम को दिया बड़ा झटका

World Cup 2023: भारत में वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. मालूम हो कि 5 अक्टूबर से देश में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सभी टीमें धीरे-धीरे भारत पहुंच रही हैं. हाल ही में पाकिस्तान की टीम मेगा इवेंट खेलने के लिए भारतीय सरजमीं पर पहुंची है. इससे पहले 25 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका की टीम भी टूर्नामेंट के लिए भारत पहुंची थी. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा अपने देश लौट गए हैं.

World Cup 2023 से वापस अपने देशह लौटा कप्तान

Temba Bavuma Temba Bavuma

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। इस वजह से वह अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023(World Cup 2023)के अभ्यास मैचों में नहीं खेलेंगे. प्रैक्टिस मैच में बावुमा की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मार्कराम टीम की कमान संभालेंगे. हालाँकि, बवुमा दक्षिण अफ्रीका की पहली टीम में उपलब्ध रहेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.

सीएसए ने एक बयान में कहा, "बावुमा क्रमशः 29 सितंबर और 02 अक्टूबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023(World Cup 2023) अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में एडेन मार्कराम टीम की कप्तानी करेंगे।"

बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा है

Temba Bavuma Post Match IND vs SA 2nd T20

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में दक्षिण अफ्रीका को अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। यह मैच दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में होगा. बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम का वनडे इंटरनेशनल में हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. हाल ही में वे ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3-2 वनडे सीरीज जीतकर वापस आ रहे हैं. इससे अफ्रीकी टीम का मनोबल बढ़ेगा.

साउथ अफ्रीका की World Cup 2023 टीम इस प्रकार है

टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डुसेन, मार्को जानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, लिज़र्ड विलियम्स

ये भी पढ़ें: बाबर-इमाम ने पहनी भगवा शॉल, तो शाहीन अफरीदी ने कर दिया मना, हैदराबाद में पाकिस्तान टीम के स्वागत का VIDEO वायरल

Temba Bavuma World Cup 2023 South African Team