VIDEO: पहले टेम्बा बावुमा के हेलमेट पर भुवनेश्वर ने मारी तेज गेंद, फिर पास जाकर मांगने लगे माफी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
watch-Temba bavuma injured in bhuvneshwar kumar ball IND vs SA 4th T20I

Temba Bavuma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार को टी20 सीरीज का चौथा अहम मुकाबला खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 82 रनों के बड़े अंतराल से अपने नाम किया. 5 टी-20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर आ चुकी हैं. अब आखिरी मुकाबले का रोमांच दोगुना हो गया है.

लेकिन, चौथे मैच में कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं जिन्होंने मेहमान टीम को दर्द पर दर्द दिया. कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) इस तरह भुवनेश्वर की गेंद पर चोटिल हुए कि चाहकर भी वो नहीं खेल सके और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

छोटे कद के Temba Bavuma पर कहर बनकर टूटे भुवी

 bavuma injured in bhuvneshwar ball

दरअसल वायरल हो रही घटना साउथ अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर के दौरान की है जब मैदान पर टेम्बा बावुमा और डी कॉक की जोड़ी भारत की ओर से मिले लक्ष्य को चेज करने उतरी थी. टीम इंडिया के लिए तीसरा ओवर स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार करने आए थे. अपनी स्पेल की तीसरी गेंद को पर उन्होंने विरोधी कप्तान को लेंथ बॉल फेंकी. लेकिन, टेम्बा गेंद की उछाल को समझने में असफल रहे.

ऐसे में गेंद सीधा उनके कंधे पर जाकर लगी और इसके बाद टेम्बा (Temba Bavuma) दर्द से कराहते हुए नजर आए. इस दौरान तेज गेंदबाज भुवी ने बिना देरी किए सीधा अफ्रीकी कप्तान के पास पहुंचे और उनका हाल-चाल जानने की कोशिश की. बावुमा को दर्द में देख टीम के फिजियो को मैदान पर आना पड़ा. उन्होंने खिलाड़ी के कंधे पर दवाई लगाई. हालांकि छोटे कद के बावुमा ने पीड़ा को नजरअंदाज करते हुए मैदान छोड़ने से मना कर दिया और फिर से टीम के लिए लड़ते हुए नजर आए.

बावुमा को मजबूरन छोड़ना पड़ा मैदान

Temba Bavuma

हालांकि इसके बाद सिंगल चुराने की कोशिश में वो फिर इसी ओवर में अपने बाएं हाथ की कोहनी को चोटिल कर बैठे. जिसके बाद न चाहते हुए भी उन्हें डगआउट में वापसी करनी पड़ी. चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की बाउंसर ने सिर्फ कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को ही घायल नहीं किया था बल्कि इसका शिकार गेंदबाज मार्को जान्सेन भी हुए थे.

https://twitter.com/SoniGup46462554/status/1537822271217119232?s=20&t=LOjc_1U3jjfuiOhWLzRTbQ

Temba Bavuma के अलावा जान्सेन को भी तीखी बाउंसर का करना पड़ा था सामना

Marco Jansen

दरअसल मार्को आवेश खान का सामना कर रहे थे. तभी उनकी एक तेज बाउंसर जान्सेन के हेल्मेट पर लगी और वो बुरी तरह झल्ला उठे. जिसके बाद फिजियो मैदान पर आए और नियम के मुताबिक उन्होंने बल्लेबाज से कुछ सवाल किए. लेकिन, गनीमत ये रही कि उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी थी. हालांकि इस मैच में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज काफी साधारण दिखाई दिए और पूरी टीम 170 रनों के जवाब में महज 87 रनों पर ही ढेर हो गई.

bhuvneshwar kumar Temba Bavuma IND vs SA 4th T20