"मैं यहां बैठकर सब कुछ...", ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार के बाद बौखलाए टेंबा बवूमा, साथी खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खोटी

Published - 31 Dec 2022, 07:03 AM

Temba Bavuma Statement After series lost vs australia

Temba Bavuma: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन मौजूदा समय में काफी ज़्यादा निराशाजनक चल रहा है. खासकर टेस्ट क्रिकेट में टीम के प्रदर्शन में तेज़ी से गिरावट देखने को मिली है. इंग्लैंड से 2-1 से टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया से खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ भी हार गई.

मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को गाबा और एमसीजी में खेले गए बॉक्सिंग डे मैच में मात देकर श्रृंखला अपने नाम कर ली. जिसके बाद अब तीसरा मुकाबला औपचारिकता बनकर रह गया है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

अनुभवहीनता को Temba Bavuma ने बताई बड़ी वजह

Temba Bavuma

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ टेम्बा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट में ख़राब प्रदर्शन के पीछे अनुभवहीनता को मुख्य वजह बताई है. उन्होंने कहा कि टीम में अनुभवहीनता स्पष्ट रूप से दिख रही है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने टेम्बा के हवाले से कहा कि,

"मैं वास्तव में यहां बैठकर हमारे सिस्टम पर काम नहीं कर सकता। मैं भी उस प्रणाली का हिस्सा हूं, इसलिए यह ऐसी चीज नहीं है जिसके प्रति मैं अलग जवाब दूं. लेकिन टीम के भीतर अनुभवहीनता, यह वास्तव में दिख रहा है."

बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों को करना होगा कमाल

AUS vs SA

टेम्बा बावुमा ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि बल्लेबाज़ों को रन बनाने होंगे और गेंदबाज़ों को खुलकर गेंदबाज़ी करनी होगी. उनका मानना है कि 2 बल्लेबाज़ों को बड़े शतक जड़ने होंगे. टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा कि,

"यह कुछ ऐसा है जिसकी टीम को जरूरत है. दो खिलाड़ियों को बड़े शतक बनाने होंगे और वास्तव में गेंदबाजों को खुलकर गेंदबाजी करने के लिए कुछ देना होगा."

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की हालिया समय मेंसबसे बड़ी कमज़ोरी उनकी बल्लेबाज़ी रही है. दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाज़ी क्रम लगातार बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहा है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच अफ्रीका 4 जनवरी को सिडनी में खेलेगी.

यह भी पढ़े: ‘बाबर ये कोई तारीक नहीं है..’ बाबर आज़म का पाकिस्तानी रिपोर्टर पर फूटा गुस्सा, प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में हुआ ड्रामा, वीडियो वायरल

Tagged:

south africa cricket team Temba Bavuma australia cricket team AUS vs SA