RSA vs BAN: कप्तान Temba Bavuma ने टीम के इन 2 गेंदबाजों को दिया जीत का सारा श्रेय, बाकी टीमों को सावधान रहने की दी नसीहत

author-image
Amit Choudhary
New Update
"अभी मैं जहां हूं वहां...", इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर घमंड में चूर हुए टेंबा बावूमा, आलोचकों को दे डाला करारा जवाब

ICC T20 World cup 2021 में तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने अगले लगातार 3 मैच जीत लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हुए T20 World cup 2021 के 30वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट की एक आसान जीत हासिल करके जीत की हैट्रिक लगा दी। इस जीत के साथ उन्होंने सेमीफाइनल की तरफ भी अपनी कदम मजबूती से बढ़ा दिए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला एक बड़ा मैच होगा: Temba Bavuma

Temba Bavuma

बांग्लादेश के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) काफी खुश नजर आए। इस जीत के हीरो रहे रबाडा व नोर्त्जे की तारीफ करते हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा,

"शुरुआत में पिच से गेंदबाजों को मदद थी और रबाडा व नोर्त्जे ने इसका पूरा फ़ायदा उठाया। जब कोई 150किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करे और दूसरे छोर से गेंदबाज स्विंग करवाए तो यह किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता। इंग्लैंड के खिलाफ हमारा आख़िरी मुक़ाबला एक बड़ा मैच साबित होने वाला है।"

बांग्लादेश की शर्मनाक बल्लेबाजी, लगातार चौथी हार

Temba Bavuma

कप्तान तेम्बा बावुमा  (Temba Bavuma)के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित कर दिया। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) एंड कंपनी की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 84 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की तरफ से मेहंदी हसन के 27 और लिटन दास के 24 रन के अलावा शमीम हुस्सें (11 रन ) ही केवल दहाई का आकंडा छू सके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम ने अपने पहले 3 विकेट केवल 33 रन पर गंवा दिए थे। लेकिन, उसके बाद कप्तान बावुमा और वेन डर दुसेन ने चौथे विकेट के लिए 47 रनों की शानदार साझेदारी करके अफ्रीका को 6 विकेट से एक आसान जीत दिला दी।

KAGISO RABADA ICC T20 World Cup 2021 liton das Temba Bavuma