वनडे में इस टीम ने बनाया दुनिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, 41 रन पर गिरे 10 विकेट, मैच का हाल देख दंग रह गए दर्शक

Published - 14 Aug 2023, 07:50 AM

Telgu Royals CC lost 10 wickets for 41 runs an embarrassing record in ODI cricket in Rawanda 50 over...

ODI Cricket: भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने वाला है. इसके लिए भारत सहित 10 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं और खिताब के लिए अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. आगामी विश्व कप कई नए रिकॉर्ड का गवाह बन सकता है. लेकिन विश्व कप से पहले ही एक टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

50 ओवर के मैच में बना वर्ल्ड का शर्मनाक रिकॉर्ड

ODI Cricket
ODI Cricket

अफ्रीकी देश रवांडा में 50 ओवर (ODI Cricket) की लीग खेली जा रही है. इसमें 13 अगस्त को तेलुगु रॉयल्स सीसी और चैलेंजर्स के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चैलेंजर्स की टीम ने 47 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 324 रन बनाए. 325 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेलुगु रॉयल्स सीसी की टीम 15.3 ओवरों में सिर्फ 41 रन पर सिमट गई और 283 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई.

सिराजे नसुबुगा प्लेयर ऑफ द मैच

ODI Cricket-Siraje Nsubuga

तेलुगु रॉयल्स सीसी को 41 के स्कोर पर समेटने में सिराजे नसुबुगा ने बड़ी भूमिका निभाई. इस खिलाड़ी ने 6.3 ओवर की गेंदबाजी में 4 ओवर मेडन फेंकते हुए सिर्फ 13 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा कैनथ वैसवा ने 3 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए सिर्फ 5 रन देकर 3 खिलाड़ियो को आउट किया.

न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड जिंबाब्वे के नाम

zimbabwe cricket team

वैसे वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड जिंबाब्वे के नाम है. 25 अप्रैल 2004 को हरारे में हुए मैच में श्रीलंका के खिलाफ जिंबाब्वे की टीम 18 ओवर में सिर्फ 35 रन पर सिमट गई थी. दूसरे स्थान पर अमेरिका है जो नेपाल के खिलाफ फरवरी 2020 में 35 रन पर सिमटी थी और तीसरे स्थान पर कनाडा है जो 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 36 रन पर सिमट गई थी.

चौथे स्थान पर फिर जिंबाब्वे है जो श्रीलंका के खिलाफ ही 2001 में सिर्फ 38 रन पर सिमट गई थी. पाचवें स्थान पर श्रीलंका है जो 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 43 रन पर सिमट गई थी. भारत का इस सूची में 10 वां स्थान है. 2000 में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया सिर्फ 54 रन पर सिमट गई थी.

ये भी पढ़ें- “हारना अच्छा होता है…”, वेस्टइंडीज से मुंह की खाने के बाद बौखलाए हार्दिक पांड्या, सीरीज हारने पर दिया बेतुका बयान

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.