भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी ने कटवाई नाक, अब 27 की उम्र में बर्बाद होगा सुनहरा करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
WI vs IND: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी ने कटवाई नाक, अब 27 की उम्र में बर्बाद होगा सुनहरा करियर

WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दूसरे दिन विराट कोहली की 121 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 438 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. इस दौरान खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लगने की संभावना रहती है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी महज 27 साल का है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

WI vs IND दूसरे टेस्ट के बाद तेगनारायण चंद्रपॉल का करियर खत्म हो सकता

publive-image

वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND)के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के बीच में इस खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लग सकता है. वह कोई और नहीं बल्कि शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तगेनारायण चंद्रपॉल हैं. आपको बता दें कि मैच में अब तक वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेगनारायण का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इस मैच की शुरुआती पारी में 95 गेंदों का सामना किया लेकिन केवल 33 रन बनाए.

पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन

 Tegnarayan Chanderpaul, WI vs IND

इस दौरान 27 साल के खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 12 और दूसरी पारी में 7 रन बनाए. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेगनारायण का प्रदर्शन अगर ऐसा ही रहा तो जाहिर तौर पर उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. इससे पहले उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 39.33 की औसत से एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 472 रन बनाए हैं.

WI vs IND दूसरे टेस्ट की अब तक की स्थिति

इसके अलावा वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND)के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की बात करें तो भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए हैं. धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक लगाया, जो उनके करियर का 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक है. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 80, ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने 61 और रविचंद्रन अश्विन ने 56 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच और जोमेल वारिकन ने 3-3 विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर क्रीज पर थे.

ये भी पढ़ें : हेडकोच से बगावत पर उतरा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिनाने लगा बिना कोच के खेलने के फायदे, बातों में कितना दम!

WI vs IND