इन 3 टीमों का टी20 वर्ल्डकप जीतने का सपना हो सकता है चकनाचूर, ट्रॉफी जीतने की संभावना है ना के बराबर

Published - 11 Sep 2022, 06:42 AM

team india

एशिया कप 2022 खत्म होने वाला है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार यानी आज 11 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं इसके खत्म होने के एक महीने बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड (T20 WC) का आगमन होगा। अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) खेला जाना है।

फैंस इस टूर्नामेंट (T20 WC) का बेसब्री से इंतजार करते हैं और साथ ही यह उम्मीद रखते हैं कि टूर्नामेंट (T20 WC) का खिताब उनके देश की टीम जीतेगी। लेकिन ऐसा नहीं होता क्योंकि चैंपियन बनने वाली एक ही टीम होती है। बाकी सभी टीमों को मायूस होकर वापस अपने देश लौटना होता है। इस साल टी20 वर्ल्ड (T20 WC) का हिस्सा 16 टीमें हैं। इन टीमों में से ही एक टीम टूर्नामेंट (T20 WC) की ट्रॉफी अपने साथ अपने देश ले जाएगी।

लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो टी20 विश्वकप (T20 WC) का खिताब जीतने की दावेदार ही नजर नहीं आ रही हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि कौन-सी 3 टीमें ऐसी हैं जो टी20 विश्वकप (T20 WC) जीतने में नाकामयाब होगी....

T20 WC का खिताब हासिल करने में ये 3 टीमें हो सकती हैं नाकामयाब

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Bangladesh Cricket Team- T20 WC

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से बांग्लादेश टीम ने 13 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से टीम महज दो मुकाबले जीतने में ही कामयाब रही। शेष 9 मुकाबलों में जीत विरोधी टीम की हुई, जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे। इसके अलावा एशिया कप 2022 में भी टीम बहुत ही बुरी नजर आई। टीम ने शाकिब अल हसन की कप्तानी में अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबले खेले और दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना किया।

टीम ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस वक्त बांग्ला टीम का टी20 फॉर्मेट में बेहद ही खराब प्रदर्शन नजर आ रहा है। ऐसे में यह कहना या फिर इस बात का अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि अफगानिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड को जीत पाना नामुमकिन होगा।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

West Indies Team

दूसरा नाम जो इस लिस्ट में शामिल है, वो है वेस्टइंडीज। इस लिस्ट में विंडीज टीम का नाम होना किसी तगड़े झटके से कम नहीं है। क्योंकि मालूम हो कि यह टीम दो बार विश्वकप विजेता रह चुकी है। लेकिन इस साल टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना शायद अधूरा ही रह जाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह है बोर्ड और टीम के खिलाड़ियों की बीच का तनाव।

विंडीज़ टीम के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण से लेकर आंद्रे रसेल तक लंबे समय से टी20 वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से 22 मुकाबले खेले, जिसमें उसने 7 जीते और 14 हारे। यानी कि टीम को जीत से ज्यादा हार हासिल हुई है। ऐसे में टीम के वर्ल्ड को 2022 जीतने की संभावना न के बराबर ही लग रही है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

Afghanistan Cricket Team Bangladesh Cricket Team- T20 WC

मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन तो करते हुए नजर आ रही है। लेकिन टीम उस स्तर पर अभी तक नहीं पहुंची है, जहां वह टी20 वर्ल्ड कप जैसा टूर्नामेंट जीत सके। अफगानी टीम ज्यादातर मुकाबलों में मैच जीतने की जगह लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रही है।

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम ने फैंस का दिल तो जीत लिया, मगर जीता हुआ मैच भी गंवा दिया। टीम के पास इस समय बेहतरीन स्पिनर की भरमार है। पर दिक्कत की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की पिच स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाजों का साथ देती है और इसी वजह से टीम के वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो सकता है।

Tagged:

Asia Cup 2022 afganistan cricket team T20 World Cup 2022 bangladesh cricket team west indies cricket team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर