एशिया कप 2025 के बीच इंग्लैंड का दौरा करेगी टीम, 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन, LSG के इस स्टार बल्लेबाज को सौंपी टी20 कप्तानी

Published - 24 Aug 2025, 11:48 AM | Updated - 24 Aug 2025, 12:13 PM

Team Will Tour England During Asia Cup 2025 15 Players Selected T20 Captaincy Given To This Star Batsman Of LSG

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2025) अगले महीने की 9 तारीख से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली ज्यादातर टीमें इसकी शुरुआत से पहले ही टी-20 सीरीज खेल रही है। ये टूर्नामेंट भी टी-20 फॉर्मेंट में ही आयोजित हो रहा है।

एशिया कप (Asia Cup 2025) के दौरान ही अब इंग्लैंड के साथ सीरीज खेला जाना तय हुआ है। टीम एशिया कप से पहले ही इंग्लैंड पहुंचेगी। जिसके लिए टीम का ऐलान हो गया है। इस दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है। टी-20 श्रृंखला के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हुआ है और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी गई है।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर, Asia Cup 2025 के स्क्वॉड का ऐलान होने के 3 दिन बाद आई बुरी खबर

Asia Cup 2025 के बीच इंग्लैंड दौरा करेगी अफ्रीका

जैसा कि हमने आपको बताया कि 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है। इस आगामी टूर्नामेंट के बीच ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जानी है। साउथ अफ्रीका टीम को इस दौरे पर पहले वनडे और फिर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 सितंबर से होगी, एशिया कप (Asia Cup 2025) में 10 सितंबर से टीम इंडिया अपना आगाज करने वाली है। श्रृंखला का दूसरा मैच 12 सितंबर और तीसरा मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा।

LSG के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका टीम की टी-20 की कप्तानी एडेन मार्करम (Aiden Markram) को सौंपी गई है। उनकी कप्तानी में टीम जीत का दावेदारी पेश करेगी। ऑलराउंडर खिलाड़ी एडेन मार्करम ने अपने देश के लिए 60 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 60 मैचों में 1398 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 9 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।

वहीं, आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे हैं, जहां पर उनके बल्ले से 445 रन निकले और उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए हैं। एडेन मार्करम ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 57 मैच खेले हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 1440 रन निकले हैं। वहीं, उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए हैं। आईपीएल में एडेन मार्करम कुल 10 हाफ सेंचुरी अपने नाम कर चुके हैं। जिसमें 5 हाफ सेंचुरी उन्होंने आईपीएल 2025 में लखनऊ के साथ खेलते हुए बनाई है।

एडेन मार्करम का करियर

फ़ॉर्मेटमैचरनविकेट100s50s
टेस्ट4622995813
वनडे79245320313
T20I6013981509
आईपीएल5714406010

साउथ अफ्रीका की T20I स्क्वाड-

एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, लिजाद विलियम्स, केशव महाराज, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कॉर्बिन बॉश और कगिसो रबाडा

इंग्लैंड की T20I स्क्वाड-

हैरी ब्रूक (कप्तान), बेन डकेट, विल जैक्स, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, लियम डॉसन, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड

इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका: T20I सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
पहला T20Iइंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका10 सितंबर 2025सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़
दूसरा T20Iइंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका12 सितंबर 2025अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
तीसरा T20Iइंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका14 सितंबर 2025ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले बोर्ड ने अचानक तय किया वेस्टइंडीज दौरा, 16 सदस्यीय टीम का भी हुआ अधिकारिक ऐलान

Tagged:

south africa cricket team ipl England Cricket Team lucknow super giants ENG vs SA Aiden Markram
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

इंग्लैंड में अब साउथ अफ्रीका टीम लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सीरीज खेलने वाली है।

इंग्लैंड में अब साउथ अफ्रीका टीम का दौरा होने वाला है। जहां पर 2 सितंबर से वनडे और 10 सितंबर से टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है।

एडेन मार्करम एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं जो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान हैं। मार्करम ने 2014 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। इसके साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे और उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था। इंडियन प्रीमियर लीग में वो LSG टीम के लिए खेलते हैं।