एशिया कप 2025 से पहले जिम्बाब्वे के साथ ODI सीरीज खेलेगी टीम, स्क्वॉड का हुआ ऐलान, इन 5 IPL टीमों से 1-1 खिलाड़ी को मौका
Published - 22 Aug 2025, 12:49 PM | Updated - 22 Aug 2025, 01:23 PM

Zimbabwe: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 अगस्त से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना गया है तो वहीं शुभमन गिल टी20 प्रारूप में उपकप्तान के रूप में वापसी हुई.
वहीं इस बीच जिम्बाब्वे ( Zimbabwe) के खिलाफ खेले जाने वाली 2 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीजद के लिए आईपीएल की अलग-अलग- 5 टीमों से 1-1 खिलाड़ियों स्क्वाड में शामिल किया गया है.
Zimbabwe के साथ ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान
एक ओर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेने वाली 8 टीमें एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने में व्यस्त हैं तो ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट टीम कैसे पीछे रह सकती है. 29 अगस्त जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के दौरे पर जाएगी. इस बीच दोनों टीमों के बीच 2 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
श्रीलंका ने वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में 28 वर्षीय चरिथ असलांका को कप्तान चुना गया है. जबकि उनकी कप्तानी में 5 ऐसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जाएगा जो आईपीएल में नजर आ चुके हैं. इस लिस्ट मे एक खिलाड़ी तो ऐसा जो धोनी का सबसे करीबी माना जाता है, माही ने उस खिलाड़ी का करियर बनाने में अहम भूमिका निभाई.
IPL में खेलेने वाले इन 5 लंकाई प्लेयर्स को मिली जगह
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीगों में से एक है. श्रीलंका टीम के कई खिलाड़ी इस लीग के जरिए लंबा समय भारत में बीताते हैं. वहीं अब जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के 5 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है तो IPL में अलग-अलग टीम का हिस्सा रहे हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम कप्तान चरिथ असलांका का ही है. जिन्हें आईपीएल 2025 में मुंबई की टीम ने शामिल किया. असलांका दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया. मुंबई ने उन्हें 75 लाख देकर अफने साथ जोड़ा, लेकिन कोई मैच नहीं खेल सके.
वहीं श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस को आईपीएल 2025 में गुजराट टाइटंस का हिस्सा बनने का मौका मिला. उन्हें जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के रूप में जगह मिली. उन्होंने इस दौरान 1 मैच खेला जिसमें सिर्फ 20 रन ही बना सके।
श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर हुआ पूरी सीरीज से हुआ बाहर
धोनी के भी चेले मिली जगह
सीएसके के कप्तान धोनी ने आईपीएल में कई खिलाड़ियों का करियर बनाने में अहम किरदार निभाया है. आईपीएल में चेन्नई के लिए डेब्यू करने वाले स्पिनर गेंदबाद महीश तीक्ष्णा को भी जगह जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा रहे हैं. धोनी ने इस दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी को काफी सपोर्ट किया.
बता दें कि महीश तीक्ष्णा ने साल 2022 में चेन्नई के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 3 सीजन इस टीम से खेले. इस दौरान उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए. इस 2025 में राजस्थान का हिस्सा. वहीं हैदराबाद का हिस्सा कमिंडु मेंडिस और दिल्ली कैपिल्स के खेले तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) मौका मिला है. जिन्होंने आईपीएल 2025 में दिल्ली के लिए 6 मैचों में 4 विकेट लिए थे.
जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका के खिलाफ का स्क्वाड आया सामने
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, पवन रथनायके, डुनिथ वेलालेज, मिलन रथनायके, महीश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
Sri Lanka vs Zimbabwe 2025 : वनडे सीरीज कार्यक्रम
क्रमांक | मैच | तारीख | समय (GMT) | समय (स्थानीय, हारारे) | स्थान (स्टेडियम) |
---|---|---|---|---|---|
1 | पहला ODI | 29 अगस्त 2025 | 07:30 AM GMT | 09:30 AM (स्थानीय समय) | हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हारारे |
2 | दूसरा ODI | 31 अगस्त 2025 | 07:30 AM GMT | 09:30 AM (स्थानीय समय) | हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हारारे |
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर