आयरलैंड के लिए जल्द उड़ान भरेगी टीम, बोर्ड ने दौरे के लिए किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB के 2 खिलाड़ियों को मौका
Published - 17 Aug 2025, 04:48 PM | Updated - 17 Aug 2025, 04:53 PM

Table of Contents
Ireland: आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की सीरीज के लिए बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने आयरिश टीम के खिलाफ श्रृंखला में आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है तो टीम की कमान भी बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज को ही सौंपी है।
इस साल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 18 साल के लंबे इंतजार को समाप्त किया था और टीम को पहला खिताब जिताया था। अब आयरलैंड (Ireland) दौरे पर दोनों आरसीबी खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। चलिए आपको बताते हैं कि स्क्व्ड में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और किन्हें बाहर होना पड़ा है।
21 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान
आयरलैंड (Ireland) और इंग्लैंड के बीच 17 तारीख से तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए इंग्लिश टीम ने 21 साल के युवा ऑराउंडर जैकब बेथेल को टीम का कप्तान बनाया है। यह पहला मौका है, जब इंग्लिश टीम के मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट ने बेथेल के कंधों पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं, जैकब बेथेल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, उन्हें सिर्फ दो मैच ही खेलने का मौका मिला और पूरे सीजन वह सिर्फ बेंच पर ही नजर आए थे। हालांकि, वह आरसीबी की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे थे।
फिल साल्ट को मिली जगह
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट का चयन भी आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए किया गया है। साल्ट आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई मौकों पर पारी की शुरुआत करते नजर आए थे।
उन्होंने आरसीबी के लिए 13 मैचों में 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। आरसीबी को चैंपियन बनाने में साल्ट ही वह खिलाड़ी थे जो पहली गेंद से ही दमदार शुरुआत की नींव रख रहे थे।
हालांकि, प्लेऑफ मैचों से पहले साल्ट वापस स्वदेश लौट गए थे, क्योंकि उनका चयन वेस्टइंडीज दौरे के लिए व्हाइट बॉल टीम में किया गया था, लेेकिन आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाने में उन्हें बहुमूल्य योगदान अपनी टीम के लिए दिया है। अब उसी प्रदर्शन की उम्मीद उन्हें आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टी20 सीरीज में भी होगी।
कब खेली जाएगी टी20 सीरीज?
जैकब बेथेल एंड कंपनी का सामना आयरलैंड (Ireland) के साथ 17 सितंबर को पहले टी20 मैचों में होगा। तीन मैच की सीरीज का पहला मैच आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 19 सितंबर और तीसरा मैच 21 सितंबर को खेला जाना है। यह सभी मैच आयरलैंड की राजधानी में ही खेले जाएंगे।
बता दें कि, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है तो टीम का संतुलन बनाए रखने के लिए अनुभवी पूर्व कप्तान जोस बटलर, लेग स्पिनर आदिल रशीद, विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट, स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन और विल जैक्स को स्क्वाड में शामिल किया है। वहीं, सुपरफास्ट बॉलिंग से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के हौसले पस्त करने के लिए ल्यूक वुड को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।
ऐसी है इंग्लैंड की Ireland दौरे के लिए टीम
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट (विकेटकीपर) और ल्यूक वुड।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर