ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम आई सामने, सिर्फ 5 से भी कम ODI मैच खेलने वाले 10 खिलाड़ियों को मिला मौका
Published - 03 Sep 2025, 01:42 PM | Updated - 03 Sep 2025, 01:52 PM

Australia Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एशिया कप के बाद वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हो चुका है। हिटमैन और विराट कोहली इस सीरीज से मैदान पर काफी समय के बाद इंडियन जर्सी में वापसी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम लगभग फिक्स हो चुकी है। इस एकदिवसीय श्रृंखला में ऐसे 10 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 से भी कम एकदिवसीय मैच खेले हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी? कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित टीम? जानिए....
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने वापस लिया अपना नाम
रोहित-विराट की होगी Australia के खिलाफ वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर, दूसरा मैच 23 अक्टूबर और तीसरा मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। वनडे श्रृंखला में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होना लगभग पक्का है। हिटमैन द्वारा एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करने की रिपोर्ट भी सामने आई थी।
5 ODI भी नहीं खेले, लेकिन हो सकते हैं Australia स्क्वाड का हिस्सा
यशस्वी जायसवाल- टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वो टेस्ट में 6 और टी-20 में एक शतक भी लगा चुके हैं। लेकिन उन्हें भारतीय टीम की ओर से सिर्फ एक ही वनडे में मौका मिला है। लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
रियान पराग- युवा खिलाडी रियान पराग को भारतीय टीम के लिए टी-20 में कई मौके मिले हैं। लेकिन वो टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ एक ही वनडे खेल सके हैं। लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ वनडे में मौका मिल सकता है।
रजत पाटीदार- आरसीबी को खिताब जीताने वाले कप्तान रजत पाटीदार को टीम इंडिया के लिए तीन वनडे खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 63 रन बनाए हैं।
साईं सुदर्शन- साईं सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैचों में 140 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई है।
रिंकू सिंह- अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले रिंकू सिंह को टीम इंडिया के लिए दो वनडे खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए हैं और एक विकेट भी लिया है।
तिलक वर्मा- टी-20 में दो शतक लगाने के बाद अपनी जगह पक्की कर चुके तिलक वर्मा में टीम इंडिया के लिए सिर्फ 4 वनडे खेलने का मौका मिला है, इस दौरान उन्होंने 68 रन बनाए हैं, इसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
कुलदीप सेन- राइट आर्म फास्ट बॉलर कुलदीप सेन ने टीम इंडिया के लिए एक वनडे मैच खेला है, इस दौरान उन्होंने दो विकेट हासिल किए हैं।
शाहबाज अहमद- ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद को टीम इंडिया के लिए तीन वनडे खेलने का मौका मिला है, इस दौरान उन्होंने तीन विकेट हासिल किए हैं।
रवि बिश्नोई- अपनी लेगब्रेक गुगली के लिए फेमस रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है, जहां पर उन्होंने एक विकेट हासिल किया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है।
शिवम दुबे- ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे लगातार टी-20 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन भारतीय टीम के लिए उन्हें सिर्फ 4 वनडे में खेलने का अवसर मिला है। इस दौरान उन्होंने 43 रन बनाए हैं और एक विकेट भी हासिल किया है।
Australia के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, विराट कोहली, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह
डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने अभी ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। ये एक संभावित टीम है। इन 10 खिलाड़ियों में कुछ को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है। लेकिन इसका दावा नहीं किया जा रहा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर