IND vs SA 2021-22: न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टी20 और टेस्ट सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अब 26 दिसम्बर से शुरू होने जा रही 3 टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. भारतीय टीम को इस (IND vs SA) दौरे पर 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज खेलनी है.
दौरे की शुरुआत 26 दिसम्बर को से सेंचुरियन के स्पोर्टपार्क में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के साथ होगी. जिसमे अब केवल 1 दिन बाकी रह गया है. ऐसे में दोनों ही टीमों ने इस महा-मुकाबलें के लिए अपनी कमर कस ली है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको दोनों टीमों के संभावित ओपनिंग जोड़ी के रूप में बताएँगे.
राहुल और मयंक की जोड़ी करेगी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत
भारतीय टेस्ट टीम के नए उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण IND vs SA टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में कर्नाटक के घरेलू क्रिकेट खेलने वाले केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज में आराम करने के बाद राहुल इस कठिन दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज में राहुल ने अपनी शानदार तकनीक का नमूना पेश किया था और वो रोहित के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने मुंबई के एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रनों की पारी खेली थी. हालाँकि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. लेकिन रोहित के चोटिल होने के बाद टीम में अब उनकी जगह पक्की है.
कप्तान एल्गर और एडेन मारक्रम पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
दक्षिण अफ्रीका के पिच पर मेजबान टीम को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. टीम इंडिया के खिलाफ (IND vs SA) खेली जानी 3 टेस्ट मैचो की सीरीज में डीन एल्गर (Dean Elgar) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकन टीम ने पुरी तैयारी कर ली है.
हालाँकि भारतीय टीम की मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के सामने साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में कप्तान एल्गर पर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी. उनके पार्टनर के रूप में धाकड़ बल्लेबाज एडेन मारक्रम (Aiden Markram) मौजूद रहेंगे.