टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव के साथ की बदसलूकी, तो बुरी तरह भड़के आकाश चोपड़ा, रोहित-द्रविड़ को भी लगाई जमकर फटकार

Published - 23 Mar 2023, 12:52 PM

टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव के साथ की बदसलूकी, तो बुरी तरह भड़के आकाश चोपड़ा, रोहित-द्रविड़ को...

Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को घर में ही 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से पटखनी दी। टीम इंडिया ने यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर लगभग 4 साल के बाद गंवाई है। इससे पहले टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। लेकिन, इस बार उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा। वहीं इस पूरी सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खामोश रहा।

सूर्या इस सीरीज के तीनों ही मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि फ्लॉप होने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने मौका तो दिया लेकिन, जिस तरह से उनके साथ आखिरी मुकाबले में बदसलूकी हुई उस पर आकाश चोपड़ा का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने मैनेजमेंट को जमकर फटकार भी लगाई है।

टीम इंडिया ने Suryakumar Yadav के साथ की बदसलूकी

Suryakumar Yadav in ODIs is a non-negotiable: Dinesh Karthik | Sports News,The Indian Express

चेन्नई में भारतीय टीम करो या मरो का मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी थी। लेकिन, इस मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कम्पनी उम्मीद के मुताबिक अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाई। पहले और दूसरे मुकाबले में शून्य के स्कोर पर आउट होने के बाद सूर्या (Suryakumar Yadav) को तीसरे मुकाबले में भी खेलने का एक और मौका दिया गया था। हालांकि, इस बार कप्तान रोहित शर्मा को उन पर कतई भरोसा ही नहीं था। उन्होंने जो सूर्या के साथ सलूक किया उसको देखते हुए पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा गुस्सा फूट पड़ा। इसी सिलसिले में उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा,

"आखिरी वनडे में सूर्यकुमार यादव को मौका देना सही था लेकिन नंबर 7 पर भेजना गलत था। अगर आप किसी के साथ खड़े हैं और उनकी काबिलियत पर भरोसा रखते हैं तो वो आपको दिखाना भी होगा।"

गौरतलब है कि सूर्या (Suryakumar Yadav) नंबर-4 पर एकदिवसीय फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते है। हालांकि, तीसरे मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें उस स्थान पर नहीं भेज कर नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर भेजा था। इसके बाद वह एश्टन अगर की पहली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

क्रीज पर उतरने से पहले ही हुए Suryakumar Yadav आउट

IND vs AUS 3rd ODI: Suryakumar becomes 1st Indian to get out on golden duck for 3 consecutive times in ODIs | Cricket News – India TV

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौंजूदा समय में आईसीसी की टी20 रैकिंग में पहले स्थान पर बने हुए है। सूर्या अपने अतंरगी बल्लेबाजी करने की स्टाईल की वजह से जाने जाते है। वह मैदान के चारो तरफ शॉट खेलने में माहिर है। कंगारूओं के खिलाफ बेशक इस खिलाड़ी का बल्ला खामोश रहा लेकिन, यह खिलाड़ी पलट कर जवाब देना जानता है। लेकिन, क्या आप जानते है कि तीसरे मुकाबले में सूर्या के क्रीज पर आने से पहले ही वह आउट हो गए थे।

दरअसल, टीम मैनेजमेंट को उन पर इस मुकाबले में भरोसा ही नहीं रहा था। जिस वजह से वह क्रीज पर आने से पहली ही आउट हो गए थे। वहीं कोमेटेटर आकाश चोपड़ा का भी मानना था कि अगर आप किसी खिलाड़ी को मौका दे रहे है तो उस पर भरोसा भी जताना चाहिए। लेकिन, हिटमैन को उनपर कतई भरोसा ही नहीं था। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को उनका विकेट गवां कर भुगतना पड़ा। सूर्या (Suryakumar Yadav) क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए है। जो लगातार तीन मैचो की पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर आउट होकर पवेलियन लौटे है।

Suryakumar Yadav को नहीं मिलेगा एशिया कप और विश्व कप में मौका

Suryakumar's ton goes in vain as England avoid whitewash

सूर्या (Suryakumar Yadav) अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिले इन तीनो मौको को वह ठी ढंग से अवस में पिरो नहीं पाए है। वहीं उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उनकी जगह एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप में बनती हुई नजर नहीं आ रही है। टीम इंडिया में टेलेंट की कोई कमी नहीं है।

सूर्या की जगह रजत पाटीदार और संजू सैमसन एक दम तैयार बैठे है। उन्हें बस एक ही मुकाबले की जरूरत है खुद को साबित करने की। जिसमें सूर्या मैच दर मैच नाकाम हो रहे है। पिछली 11 पारियों में सूर्या के बल्ले से मात्र 120 रन ही निकले है। वहीं इसके आलाव संजू सैमसन ने 11 ही पारियो में 380 रन बनाए है। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है।

Tagged:

team india Rohit Sharma Suryakumar Yadav ind vs aus Rahul Dravid aakash chopra IND vs AUS 3rd ODI