साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम हुई तैयार, शुभमन (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), सरफराज, देवदत्त, साई....
Published - 26 Aug 2025, 03:12 PM | Updated - 26 Aug 2025, 03:39 PM

Table of Contents
South Africa Team: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल कई टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये साल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से काफी अहम है। युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए भी ये साल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की थी।
अब शुभमन गिल की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa Team) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला की मेजबानी भारत करने वाला है। सीरीज की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी हो सकते है टीम इंडिया? जानिए....
South Africa के खिलाफ टीम इंडिया को खेलनी है टेस्ट सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज इस साल नवंबर में भारत में आयोजित होने वाली है। सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर और दूसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर चुनिंदा खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी करा सकते हैं।
गिल करेंगे कप्तानी, अक्षर पटेल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की कप्तानी शुभमन गिल ही करते नजर आने वाले हैं। लेकिन उप-कप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को मिल सकता है। गिल की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड में बेहद रोमांचक सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था। वहीं, अक्षर पटेल ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है, ऐसे में उन्हें उप-कप्तान बनाया जाना एक विकल्प हो सकता है।
श्रेयस, सरफराज समेत ये खिलाड़ी करेंगे वापसी!
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस घरेलू श्रृंखला (India vs South Africa) में अक्षर पटेल की वापसी हो सकती है। तो सेलेक्टर्स मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल और तनुष कोटियान को टीम में स्थान दे सकते हैं। टीम के टॉप ऑर्डर में बदलाव मुश्किल है।
लेकिन मीडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। बताते चलें, सरफराज खान इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें सीनियर टीम में स्थान नहीं मिला है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो कमबैक कर सकते हैं।
बुमराह को गौतम गंभीर करेंगे टीम से बाहर!
भारतीय टीम की बल्लेबाजी में चुनिंदा बदलाव हो सकते हैं। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल टीम में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को संभालते दिखाई देंगे। वहीं, कप्तान शुभमन गिल को नंबर-3 की जगह मिल सकती है। इसके बाद श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत बल्लेबाजी को संभालते नजर आएंगे।
रवींद्र जडेजा, वाशिगंटन सुंदर के साथ ही अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर टीम मे मौका मिलना लगभग तय हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह निभा सकते हैं। तमाम सीरीज में व्यस्तता के चलते गौतम गंभीर इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकते हैं। वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और वाशिगंटन सुंदर निभाते दिखाई देंगे। वहीं, लेग स्पिनर हर्ष दुबे को भी टीम में स्थान मिल सकता है।
South Africa के खिलाफ टेस्ट के लिए संभावित टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, देवदत्त पडिक्कल, अक्षर पटेल (उप कप्तान), तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, हर्ष दुबे, कुलदीप यादव।
भारत और South Africa के बीच शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 14-18 नवंबर | कोलकाता |
दूसरा टेस्ट | 22-26 नवंबर | गुवाहटी |
डिसक्लेमर- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अभी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (South Africa Test Series) के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ये टीम खिलाड़ियों की प्रदर्शन और सीरीज के लिहाज से एक्सपर्ट्स की मदद से बनाई गई है। इसमें बदलाव होने की पूरी संभावना है। इस आर्टिकल में शामिल और बाहर किए गए खिलाड़ियों के नाम एक संभावना है।
Tagged:
shubman gill team india south africa cricket team bcci IND VS SA axar patel South Africa Vs Indiaऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर