बांग्लादेश से 3 ODI खेलने रवाना होगी टीम इंडिया की युवा 15 सदस्यीय टीम, वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, ऋतुराज-ईशान की वापसी

Published - 23 Nov 2025, 10:26 AM | Updated - 23 Nov 2025, 10:34 AM

Team India

भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के लिए विदेशी दौरा करने वाली है। भारत ने आखिरी बार 2022 में बाइलेटरल सीरीज़ के लिए बांग्लादेश का दौरा किया था, जिसमें मेहमान टीम के हाथों 2-1 से शर्मनाक शिकस्त लगी थी। लिहाजा, अब टीम इंडिया का लक्ष्य इस हार का बदला लेना होगा।

लेकिन इससे पहले खबर आ रही है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम तैयार कर ली है। इसमें युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिल सकता है। जबकि ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन की वापसी की संभावना जताई जा रही है। तो आइए जानते हैं कि इस श्रृंखला एक लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) कैसी हो सकती है?

शुभमन गिल के हाथों में हो सकती है Team India की कमान

युवा ओपनर शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी गई है। पिछले एक साल में उनकी स्थिर बल्लेबाजी, फिटनेस और निरंतर प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है, जिस वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहली बार वनडे में कप्तानी की थी, जहाँ भारत को 1–2 से हार मिली। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और कोच गिल को भविष्य का कप्तान मानते हैं और 2027 विश्व कप से पहले उन्हें अधिक मौके देना चाहते हैं।

गिल की तेज़ बल्लेबाजी, फिटनेस और फील्डिंग उन्हें आधुनिक क्रिकेट का एक सम्पूर्ण खिलाड़ी बनाती है, और यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने नेतृत्व की भूमिका में उन पर भरोसा जताया है। लिहाजा, बांग्लादेश वनडे सीरीज में वह कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को किया शामिल

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल किया है। वैभव ने हाल ही में आईपीएल, फर्स्ट क्लास क्रिकेट और इंडिया-A (Team India) के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है।

दोहा में समाप्त हुए राइजिंग एशिया कप 2025 में उन्होंने यूएई के खिलाफ मात्र 42 गेंदों पर 144 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे।

उन्होंने पूरा टूर्नामेंट में इंडिया-A (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं और पुरे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाये हैं। इसी धमाकेदार फॉर्म के चलते उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

ऋतुराज-ईशान की हुई टीम इंडिया में वापसी

भारतीय टीम (Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन की बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में धमाकेदार वापसी हो सकती है। पिछले कुछ समय में उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है।

ईशान किशन ने पिछले बांग्लादेश दौरे में वनडे इतिहास की सबसे तेज़ दोहरे शतक वाली रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। उन्होंने तीसरे वनडे में सिर्फ 131 गेंदों में 210 रन ठोककर सबको हैरान कर दिया था। उनकी उसी विस्फोटक फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता अजित अगरकर एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड में जगह दे सकते हैं।

वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ की भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में वापसी की पूरी संभावना है। उन्होंने हाल के महीनों में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

लगातार अच्छी फॉर्म में होने के कारण माना जा रहा है कि आगामी बांग्लादेश वनडे सीरीज़ में ऋतुराज को एक बार फिर टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

कब होगी भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज ?

भारत और बांग्लादेश के बीच निर्धारित वनडे और टी20 सीरीज, जो 17 से 31 अगस्त के बीच खेली जानी थी, सुरक्षा और शेड्यूल से जुड़ी चुनौतियों के कारण टाल दी गई थी।

अब खबरों के अनुसार, यह पूरी सीरीज अगले साल सितंबर में कराए जाने की संभावना है। ऐसे में उस समय तक शुभमन गिल को टीम का नियमित कप्तान और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान के तौर पर देखा जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार हैं :

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल , केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, ऋतुराज गायकवाड़ , नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन , मोहम्मद सिराज, वैभव सूर्यवंशी , तिलक वर्मा

ये भी पढ़े : BAN-A vs PAK-A Final Match Prediction in Hindi: कौन बनेगा चैंपियन? जानें रन, विकेट और फाइनल की पूरी प्रिडिक्शन रिपोर्ट

Disclaimer: बांग्लादेश सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india IND vs BAN Vaibhav Sooryavanshi India Tour of Bangladesh 2026
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

यह तीन मैचों की वनडे सीरीज अगले साल अगस्त 2026 में आयोजित हो सकती है, जिसकी आधिकारिक तारीखें बीसीसीआई द्वारा जल्द घोषित की जाएंगी।

बांग्लादेश ने भारत को 2-1 से हराकर वह सीरीज जीती थी।