W,W,W,W,W,W,W..... भारत की विमेंस टीम ने रचा इतिहास, इस देश को मात्र 27 रन पर कर डाला ऑल OUT
Published - 02 Nov 2025, 03:53 PM | Updated - 02 Nov 2025, 03:55 PM
Team India: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को सिर्फ 27 रन पर ऑल आउट कर दिया। यह पूरी तरह से एकतरफा मैच था, जिसमें भारत (Team India) के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया।
लगातार गिरते विकेट ने भी बैटिंग टीम को काफी हैरान किया। दबदबे का यह शानदार प्रदर्शन भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक है।
Team India ने इस देश को मात्र 27 रन पर कर डाला ऑल OUT
भारतीय महिला टीम ने एक टी20 मुकाबले की इस तरह का रिकॉर्ड बनाया कि हर कोई उसकी तारीफ करने लगे। Team India ने विपक्षी टीम को केवल 27 रनों पर ढेर कर इतिहास रचा। दरअसल हम यहां जिसकी बात कर रहे हैं वह मलेशिया की टीम है।
Team India ने 03 जून 2018 को महिला एशिया कप T20 टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेज़बान मलेशिया को 142 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह पूरी तरह से भारत का दबदबा था, क्योंकि उसने पहले एक बड़ा स्कोर बनाया और फिर मलेशिया की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करते हुए सिर्फ 27 रनों पर समेट दिया। यह महिला T20 इंटरनेशनल में अब तक के सबसे कम स्कोर में से एक है।
ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,6,6…, टीम से निकाले जाने का गुस्सा करुण नायर ने बल्ले पर उतारा, लगातार दूसरे मैच में जड़ा तूफानी शतक
मिताली राज ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर भारत (Team India) ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और हालात का पूरा फायदा उठाया। मिताली राज ने अपनी क्लास और अनुभव दिखाते हुए 69 गेंदों पर 97 रन बनाकर नाबाद रहीं, जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी पारी टाइमिंग और प्लेसमेंट का एक मास्टरक्लास थी, जिसने भारतीय पारी को 3 विकेट पर 169 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
हरमनप्रीत कौर ने रन आउट होने से पहले 32 रन की तेज पारी खेली, जबकि दूसरी बल्लेबाजों ने सीनियर जोड़ी का साथ देने के लिए कुशलता से स्ट्राइक रोटेट की। मलेशिया को 170 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला।
मलेशिया दबाव में बिखर गया
जवाब में, मलेशियाई टीम कभी भी कंट्रोल में नहीं दिखी। भारतीय (Team India) गेंदबाजों ने शुरू में ही और लगातार विकेट लिए, जिससे मेजबान टीम सिर्फ पांच ओवर में 12 रन पर 5 विकेट खो बैठी।
मलेशिया की पूरी पारी 13.4 ओवर में 27 रन पर सिमट गई। सिर्फ पांच बल्लेबाज ही खाता खोल पाए, लेकिन कोई भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। साशा आजमी ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए, जो इस खराब बैटिंग परफॉर्मेंस में सबसे ज़्यादा स्कोर रहा।
Team India गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय बॉलिंग अटैक को रोकना नामुमकिन था। पूजा वस्त्राकर ने सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट लेकर मोर्चा संभाला, जबकि अनुजा पाटिल ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए।
पूनम यादव तो खेलने लायक ही नहीं थीं, उन्होंने बिना कोई रन दिए 2 विकेट लिए। उनकी शानदार बॉलिंग ने मलेशिया को बेबस कर दिया और भारत को रिकॉर्ड तोड़ 142 रन से जीत दिलाई।
वहीं, 97 रनों की शानदार पारी खेलने वाली मिताली राज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, लंबी कद-काठी वाले 3 खिलाड़ियों को जगह