New Update
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ देने के बाद उन्हें भारत का पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया था। उनके नेतृत्व में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू कर फैंस के दिलों में छाप छोड़ी। लेकिन इसके चलते रोहित शर्मा को कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना पड़ा। इस बीच उन्होंने (Rohit Sharma) 39 वर्षीय खिलाड़ी को भी टीम (Team India) में मौका देना बंद कर दिया, जिसके चलते उसके पास अब संन्यास लेने के लिए अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।
Team India के खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म
- दरअसल, रोहित शर्मा के टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बनने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को टीम में जगह मिलनी बंद हो गई है। लंबे समय से वह भारत की जर्सी में नजर नहीं आए हैं।
- साल 2021 में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। इसके बाद से ही वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। भारतीय चयनकर्ता भी ऋद्धिमान साहा का टीम से पत्ता कट चुके हैं।
- भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें बिल्कुल ही टीम से दरकिनार कर चुकी हैं। इसलिए अब उनका टीम में जगह वापसी करना और भी मुश्किल हो गया। हालांकि, एक समय पर वह टीम के स्तम्भ हुआ करते थे।
जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
- ऋद्धिमान साहा ने अपना आखिरी मैच 3 दिसंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में अपना आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था।
- इसके बाद टीम प्रबंधन ने चयन समिति को बताया कि ऋद्धिमान साहा को उनकी भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम (Team India) की जर्सी में नहीं देखा गया है।
- ऋद्धिमान साहा भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर्स में से एक थे। टर्निंग पिचों पर उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कर टीम को कई मैच जिताए हैं।
ऐसा रहा है करियर
- ऋद्धिमान साहा के करियर की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। नौ मैच की पांच पारियों में उन्होंने 41 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक अर्धशतक भी नहीं जड़ सके।
- वहीं, टेस्ट के 40 मुकाबले खेलते हुए ऋद्धिमान साहा ने 1353 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल है। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 117 रन का रहा है।
- बता दें कि ऋद्धिमान साहा ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही अपने संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने सूर्या को कप्तानी पद से निकाला, बांग्लादेश सीरीज में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया टी20 कैप्टन