टी20 वर्ल्ड कप के लिए बदलेगा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिल की छुट्टी, इस खिलाड़ी के पास रहेगी अब कमान
Published - 12 Dec 2025, 02:09 PM | Updated - 12 Dec 2025, 02:22 PM
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है। अगले साल फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है। लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम के उपकप्तानी के रोल से हटाया जा सकता है।
उम्मीद है कि सिलेक्टर यह जिम्मेदारी किसी दूसरे इन-फॉर्म खिलाड़ी को सौंपेंगे, जो ग्लोबल टूर्नामेंट से पहले Team India की लीडरशिप स्ट्रेटेजी में एक बड़े बदलाव का संकेत है। इस कदम का मकसद टीम के ऑन-फील्ड फैसले लेने और ओवरऑल बैलेंस को मजबूत करना है।
इस वजह से उपकप्तान के तौर हो सकती है गिल की छुट्टी
टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में शुभमन गिल रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं और उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है, खबरों की मानें तो लगातार बल्ले से असफल होने पर अब उनकी उपकप्तानी पर खतरा आ गया है।
गिल पहले ऑस्ट्रेलिया और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी संघर्ष कर रहे हैं।साउथ अफ्रीका सीरीज में उनकी मुश्किलें साफ दिखीं, जहाँ उन्होंने पहले T20I में आउट होने से पहले सिर्फ एक बाउंड्री लगाई और दूसरे में गोल्डन डक पर आउट हो गए।
2025 एशिया कप के दौरान वापसी के बाद से, गिल ने 14 इनिंग्स में बिना एक भी हाफ सेंचुरी के सिर्फ 263 रन बनाए हैं, जिससे वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ आठ मैच बचे होने पर उनकी जगह पर शक बढ़ गया है। सूत्रों की मानें तो टी20 विश्व कप के लिए उनको Team India की उपकप्तानी से हटाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत से भारत को बड़ा नुकसान, अब ये 2 टीमें कर रही WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई
गिल की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का नया उपकप्तान
यदि टी20 विश्व कप के लिए बतौर उपकप्तान शुभमन गिल को हटाया जाएगा तो उनकी जगह जिस खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है वो कोई और नहीं बल्कि अक्षर पटेल हैं।
अक्षर पटेल वाइस-कैप्टनी वापस पाने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक बनकर उभरे हैं। एक स्पिन-ऑलराउंडर के तौर पर उनका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है, और उनकी लीडरशिप क्वालिटी ने कई सीरीज में मैनेजमेंट को इम्प्रेस किया है।
अक्षर को इससे पहले जनवरी 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद Team India का T20I वाइस-कैप्टन बनाया गया था, यह फैसला उनके भरोसे और लगातार अच्छा खेलने को दिखाता है।
अक्षर की दावेदारी को मजबूत करने वाले खास हाई-इम्पैक्ट परफॉर्मेंस
T20 वर्ल्ड कप 2024 में अक्षर ने Team India के टाइटल जीतने वाले कैंपेन में अहम रोल निभाया। फाइनल में उनके मैच जिताने वाले 47 रन, साथ ही पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ ज़रूरी विकेट, ने उन्हें एक बड़े मैच का खिलाड़ी बना दिया।
उन्होंने T20I में आठ प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं—युवराज सिंह से भी ज़्यादा—जो बल्ले और गेंद दोनों से उनकी मैच जिताने की काबिलियत दिखाते हैं।
अपनी असरदार लेफ्ट आर्म स्पिन और अग्रेसिव लोअर-ऑर्डर बैटिंग के साथ, अक्षर बैलेंस, स्टेबिलिटी और एडजस्ट करने की काबिलियत देते हैं—ये क्वालिटी लीडरशिप रोल के लिए ज़रूरी हैं।
गिल के गिरते फॉर्म और अक्षर पटेल के लगातार बेहतर होने के साथ, लीडरशिप इक्वेशन में एक और बदलाव होने वाला है क्योंकि Team India T20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें- IPL 2026: 5 अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज, जिन पर ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।