अफ्रीका ODI सीरीज के लिए बदला टीम इंडिया का उपकप्तान, अय्यर की जगह अब इस खिलाड़ी के पास रहेगी जिम्मेदारी
Published - 28 Oct 2025, 11:42 AM | Updated - 28 Oct 2025, 12:04 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच फिलहाल पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारत के दौरे पर टेस्ट वनडे और T20 श्रृंखला खेलने आना है। भारतीय टीम (Team India) को इस दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलने है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का उप कप्तान बदल सकता है और किसी और खिलाड़ी को उप कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। आखिर ऐसा क्यों और किस वजह से किया जा सकता है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कब खेलनी है Team India को वनडे सीरीज?
भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त T20 सीरीज खेलने गई हुई है। लेकिन उसके बाद घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम को कई सीरीज में हिस्सा लेना है जिनमें से मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। पहला वनडे मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाएगा।
इसके बाद 3 दिसंबर को रायपुर के मैदान पर दूसरा और 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में तीसरा वनडे मुकाबला भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इसी सीरीज में भारतीय टीम का उप कप्तान बदल सकता है।
यह भी पढ़ें : गंभीर की KKR से खेले 6 खिलाड़ियों को जगह, कैनबरा टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई स्पष्ट
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बदल सकता है टीम इंडिया का उप कप्तान
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का उप कप्तान बदल सकता है। भारतीय टीम के जो उप कप्तान श्रेयस अय्यर है वह फिलहाल चोटिल है और उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है। ऐसे में उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में एलेक्स कैरी का कैच लेते वक्त श्रेयस अय्यर को चोट लग गई। जिस वजह से उन्हें आईसीयू में भी भर्ती कराया गया। हालांकि, अब वह आईसीयू से बाहर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें रिकवर होने में तीन-चार महिने लग सकते हैं.
केएल राहुल को बनाया जा सकता है इस सीरीज के लिए उप कप्तान
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर भारत (Team India) की टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दी जा सकती है। राहुल इससे पहले भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में उन्हें टीम की उप कप्तानी दी जा सकती है।
केएल राहुल की बात की जाए तो जब भारत की वनडे टीम का ऐलान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ तो वहां पर श्रेयस अय्यर को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया। लेकिन वह चोटिल हैं और अब उनके फिट होने की फिलहाल तो संभावना बेहद कम है।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W,W… बांग्लादेशी गेंदबाजों का ऐतिहासिक प्रदर्शन, महज 6 रन पर इस टीम को किया ऑलआउट