वॉशिंगटन सुंदर के पहले इंटरनेशनल शतक के साथ समाप्त हुआ टीम इंडिया के उपकप्तान का करियर, अब कभी नहीं मिलेगा मौका
Published - 28 Jul 2025, 08:27 AM | Updated - 28 Jul 2025, 09:30 AM

Table of Contents
Washington Sundar: मैनचेस्टर में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें ड्रॉ पर रहीं. मुकाबले की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे, लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच को बराबरी पर खत्म किया.
लेकिन सीरीज़ में अब भी इंग्लैंड 2-1 से आगे है. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने संयम और जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को संकट से उबारा. इसी दौरान युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा. इसकी वजह से अब टीम इंडिया के उपकप्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है.
Washington Sundar ने लगाया शतक
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया, जहां इंग्लैंड और भारत की टीमें एक कड़े संघर्ष के बाद ड्रॉ पर रहीं. मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, लेकिन दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी देखने को मिली.
इस दौरान युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने तूफानी शतकीय पारी खेल अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाया. इंग्लिश गेंदबाज़ो की धुलाई करते हुए उन्होंने जमकर रन कूटें और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. उनकी 101 रनों की नाबाद पारी ने भारत को न सिर्फ मैच में मजबूती दी, बल्कि मैच को ड्रा करने में अहम् योगदान भी दिया.
Washington Sundar की वजह से उपकप्तान का कट सकता है पत्ता
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक असंतोषजनक रहा है. निरंतरता की कमी और अहम मौकों पर चूक के चलते भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 2-1 से पीछे चल रहा है. हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट में टीम को एक नई उम्मीद वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के रूप में मिली, जिन्होंने दबाव भरी स्थिति में शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत की वापसी की नींव रखी.
इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर तैयार किया जा सकता है. वह इस फॉर्मेट में 31 वर्षीय ऑलराउंडर का बेस्ट प्रतिस्थापन साबित हो सकते हैं. के पास निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज़ी करने की क्षमता है, जो उन्हें एक बैलेंस्ड ऑलराउंडर बनाती है. इसके साथ ही उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी में वो तीखापन और विविधता है, जो किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को चुनौती देने के लिए काफी है.
इस वजह से होना पड़ सकता है बाहर
इसमें कोई दोराय नहीं कि अक्षर पटेल भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाज़ी और उपयोगी बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया में खास जगह बनाई है. हालांकि, पिछले कुछ समय में उनके प्रदर्शन में स्पष्ट गिरावट देखी गई है, जिससे उनकी टीम में स्थिति अब पहले जैसी मजबूत नहीं रही. ऐसे में यह संभावना प्रबल होती जा रही है कि टीम मैनेजमेंट आगामी टेस्ट मैचों में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को प्राथमिकता दे सकता है.
उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी है और खुद को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया है. गौरतलब है कि अक्षर पटेल एक समय भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान की भूमिका निभा चुके हैं. इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चयन नहीं किया गया. उनकी जगह अब वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है, जो इस बदलाव का संकेत है कि प्रबंधन भविष्य की योजनाओं में सुंदर को तरजीह दे सकता है.
- मैनचेस्टर टेस्ट में वापसी: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की टीमें ड्रॉ पर रहीं, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन खेल दिखाया।
- वॉशिंगटन सुंदर का पहला शतक: युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 206 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा और मैच को ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई।
- अक्षर पटेल पर संकट: सुंदर के इस प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अक्षर पटेल की जगह पर खतरा मंडराने लगा है, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।
- ऑलराउंडर की भूमिका में बदलाव: सुंदर की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में क्षमता ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए अक्षर पटेल का बेहतरीन प्रतिस्थापन बना दिया है।
- भविष्य की योजनाओं में सुंदर को प्राथमिकता: टीम मैनेजमेंट अब वॉशिंगटन सुंदर को दीर्घकालिक टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में तैयार कर सकता है, जिससे अक्षर पटेल की वापसी की संभावना कम होती जा रही है।
ऐसा रहा है Washington Sundar-Axar Patel का अब तक का टेस्ट करियर
खिलाड़ी | मैच | पारी (बल्ले) | रन | औसत | 100s/50s | HS | विकेट | गेंदबाज़ी औसत | इकोनॉमी | BBM |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
वॉशिंगटन सुंदर | 12 | 22 | 673 | 44.86 | 1 / 4 | 101* | 32 | 27.87 | 3.35 | 11/115 |
अक्षर पटेल | 14 | 22 | 646 | 35.88 | 0 / 4 | 84 | 55 | 19.34 | 2.51 | 11/70 |
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर