VIDEO: टीम इंडिया के 'ट्रॉफी लेस' सेलिब्रेशन ने जीता करोड़ों भारतीय फैंस का दिल, रोहित शर्मा के अंदाज में मनाया जश्न
Published - 29 Sep 2025, 09:54 AM | Updated - 29 Sep 2025, 09:55 AM

Table of Contents
Team India: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने 147 रन का पीछा करने के लिए अंतिम ओवर तक लड़ाई लड़ी और तिलक वर्मा की हाफ सेंचरी की बदौलत भारत ने अंत में यह मैच पांच विकेट से जीत लिया।
हालांकि, खिताबी मैच जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, क्योंकि तब वहां पर एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे।
लेकिन, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ ट्रॉफी लेस जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। साथ ही सूर्या ने भी पूर्व टी20/टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की तरह ट्रॉफी लेते हुए जश्न मनाया...
Team India ने नहीं ली ट्रॉफी
भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के प्रति रुख साफ रहा है कि ना ही हम उनसे बात करेंगे और न ही उनके साथ किसी तरह का रिश्ता रखेंगे, जो कि फाइनल मैच में भी देखने को मिला।
हालांकि, मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को सूचित किया गया था कि उन्हें ट्रॉफी पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी सौंपेंगे, लेकिन उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से टीम इंडिया ने मना कर दिया था।
उस समय भारत का कहना था कि वह किसी अन्य अधिकारी से ट्रॉफी ले सकते हैं, लेकिन वह नकवी से नहीं लेंगे, क्योंकि वह लगातार भारत विरोधी बयान देते आ रहे थे। एशिया कप 2025 के दौरान भी वह कई बार भारत विरोधी बयान देते आ रहे थे, जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) ने उनसे ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था।
बाद में मनाया बिना ट्रॉफी जश्न
हालांकि, बाद में पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ओछी हरकत करते हुए भारत की ट्रॉफी को अपने साथ वापस लेकर चले गए थे। इसपर बीसीसीआई ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है और इस मुद्दे को वह नवंबर में होने वाली बैठने में उठाने वाली है।
𝗧𝗵𝗶𝘀 𝗺𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 🫶🇮🇳#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/D6xOiApFEv
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 28, 2025
लेकिन, बाद में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने बिना कप उठाए ही जश्न मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एशिया का चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने मिलकर फोटोशूट करवाया।
जबकि फोटोशूट खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या सभी खिलाड़ियों को इकठ्ठा करके उनसे कुछ कहते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में अर्शदीप सिंह कप्तान सूर्या के पास जाकर कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं और कप्तान भी उनकी बात को काफी गौर से सुन रहे हैं। अर्शदीप अपने हाथों के ट्रॉफी उठाने का इशारा करते दिख रहे हैं।
रोहित शर्मा के अंदाज में किया सेलिब्रेशन
साल 2024 में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा खास अंदाज में चलकर ट्रॉफी लेने पहुंचे थे। तब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। अब एशिया कप 2025 ट्रॉफी जीतने के बाद सूर्या भी कुछ इसी तरह से ट्रॉफी (जो नहीं मिली थी) लेते जाते नजर आते हैं।
जबकि अन्य भारतीय खिलाड़ी काफी बेसब्री से उनका इंतजार करते नजर आते हैं और जैसे ही सूर्या उनके पास पहुंचते हैं तो वह इस तरह से जश्न मनाते हैं जैसे मानों वह असली की ट्रॉफी उठा रहे हों। इसके बाद सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान होती है जबकि सूर्या बाद में तिलक वर्मा को गले लगाते हैं। बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) का 'ट्रॉफी लेस' सेलिब्रेशन ने भारतीय फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
तिलक वर्मा ने मनाया था जोशीला जश्न
इससे पहले मुकाबला खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मैदान पर आक्रामक जश्न मनाया था। रिंकू सिंह ने जैसे ही चौका मारा, वैसे ही तिलक वर्मा ने अपने हेलमेड और बैट को नीचे रखकर पाकिस्तानियों की तरफ आक्रमकता से जीत का जश्न मनाते नजर आए। इसके बाद रिंकू सिंह उनके पास गए तब भी वह गर्मजोशी से जश्न मना रहे थे।
Kehoo India won the another #AsiaCupFinal match 🔥🎆
— ᑌTTᗩᗰ GᗩYᗩKᗩᗯᗩᗪ18 (@IAMGAYAKAWAD18) September 28, 2025
Congratulations Team India🤍#INDvPAK #IndiaVsPakistan #asiacup2025final #TilakVerma pic.twitter.com/1DSuyXvT5N
जबकि उन्होंने मैच खत्म करने के बाद अपने चिर परिचित अंदाज में सैल्यूट भी किया। इसके बाद तिलक ने सबसे पहले टीम इंडिया के मुख् कोच गौतम गंभीर को गले लगाया और फिर बारी-बारी से वह अन्य प्लेयर्स के साथ मिलते नजर आए।
डग आउट में बैठे सभी खिलाड़ियों ने तिलक का शानदार तरीके से स्वागत किया और बारी-बारी से तिलक को गले लगाया। बता दें कि, तिलक ही वह खिलाड़ी थे, जो अंत तक क्रीज पर चट्टान की तरह खड़े रहे। फाइनल मैच में तिलक को उनकी उत्कृष्ट पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर