चिकन-मटन के बिना नहीं होता है इन 3 खिलाड़ियों का गुजारा, नॉन-वेज खाने की है बहुत बड़ी लत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
These Players Can Not Live With Out Non Veg

Team India: समय के साथ ना सिर्फ क्रिकेट के खेल बल्कि खिलाड़ियों को भी बदल कर रख दिया है. तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए खुद को फिट रखने के लिए खिलाड़ियों को एक उचित डाइट लेना बेहद जरूरी होता है. अब क्रिकेटर पहले से ज्यादा फिट नजर आते हैं और फिट रहने के लिए एक्सरसाइज के साथ साथ अपने डाइट का पूरा ख्याल रखते हैं.

बात अगर टीम इंडिया (Team India) की करें तो सबसे फिट खिलाड़ियों में पहला नाम विराट कोहली का आता है. कोहली अपने एक्सरसाइज और डाइट से कोई समझौता नहीं करते लेकिन हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो फिट रहने के लिए अपने डाइट में ऩॉन वेज लेना कभी नहीं भूलते.

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal's IPL Horror Story: 'He Hung Me Out Of The 15th-Floor Balcony'

टीम इंडिया (Team India) के लिए टी 20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की कद काठी देखकर शायद आप सोचे कि उनकी डायट हैवी न हो लेकिन आप गलत हैं. दरअसल, चहल टीम इंडिया के उन प्लेयर्स में हैं जिनकी डाइट में नॉन वेज मस्ट है. 32 साल के चहल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, खाने में उन्हें नॉन वेज बहुत पसंद है. दिल्ली के चांदनी चौक में मिलने वाले कबाब और चिकन और बटर चिकन को चहल ने अपना फेवरेट फूड बताया था.

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav interview: Once in the middle of an innings, Virat bhai told me 'tu video game khel raha hai kya?' | Sports News,The Indian Express

अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों में दहशत पैदा करने वाले मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव भी नॉन वेज के काफी शौकिन हैं. ऐसा कोई दिन नहीं बितता जिस दिन सूर्या नॉन वेज न खाएं. मुंबई के सूर्या अपने दिन की शुरुआत तो बड़ा पाव से करते हैं लेकिन लंच या फिर डिनर में उन्हें चिकन जरुर चाहिए होता है. सूर्यकुमार यादव को चावल के साथ चिकन खाना बेहद पसंद है. साथ ही वे आमलेट खाना भी पसंद करते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

What is former India captain MS Dhoni net worth in 2022?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 41 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस 25 साल के किसी युवा खिलाड़ी की तरह है. एक वायरल वीडियो में हमने देखा था कि किस तरह उन्होंने अपने से उम्र में काफी छोटे हार्दिक पंड्या को रेस में हरा दिया था. 40 की उम्र में IPL खेलना भी खिलाड़ी के फिटनेस लेवल को बताने के लिए काफी है.

आखिरकार क्या है धोनी की इस फिटनेस का राज. जवाब है नॉन वेज. जी हां...करियर की शुरुआत से ही अपने पावर और एनर्जी के लिए मशहूर धोनी अपनी डाइट में नियमित रुप से नॉन वेज को शामिल करते हैं. चहल और सूर्या की तरह ही धोनी को भी चिकन बहुत पंसद है. चिकन टिक्का, चिकन बटर मसाला धोनी को काफी पसंद है. हां...चिकन खाने के बाद धोनी जिम में पसीना जरुर बहाते हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: “अंग्रेजों से ज्यादा भारत को हराने में…”, स्टीव स्मिथ ने फिर टीम इंडिया के खिलाफ उगला जहर, सीरीज शुरू होने से पहले दिखाई हेकड़ी 

team india MAHENDRA SINGH DHONI Yuzvendra Chahal Suryakumar Yadav