टीम इंडिया के स्विंग के सरताज का खत्म हुआ करियर, एक समय पर होती थी बड़े-बड़े गेंदबाजों से तुलना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के इतिहास में कई महान गेंदबाज पैदा हुए हैं। इन्होंन सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। जाहिर खान, कपिल देव, हरभजन सिंह, ईशान शर्मा, अनिल कुंबले जैसे गेंदबाजों ने टीम इंडिया (Team India) को बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। इन गेंदबाजों में से एक नाम ऐसा है, जो कभी भारत का स्विंग का सरताज माना जाता था। उसकी तुलना बड़े-बड़े स्विंग गेंदबाजों से की जाती थी, लेकिन आज उसका करियर खत्म होने की कगार पर है।

Team India के स्विंग के सरताज का खत्म हुआ करियर

  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह खूंखार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। साल 2012 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से फैंस के दिलों पर छाप छोड़ी है।
  • भारतीय क्रिकेट के स्विंग मास्टर कहे जाने वाले इस खिलाड़ी का करियर एक समय पर आसमान की ऊंचाइयों को छूता था। अपनी सटीक लाइन और स्विंग ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खास मुकाम दिलाया।
  • भुवनेश्वर कुमार की तुलना वसीम अकरम, जेम्स एंडरसन और ग्लेन मैक्ग्राथ जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के साथ की जाती थी। लेकिन आज वह टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने के लिए तरस गए हैं।

UP T20 लीग में हुए फ्लॉप

  • प्रदर्शन में गिरावट आने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया। पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलने वाला ये गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है।
  • हाल ही में उन्होंने यूपी टी20 लीग 2024 में हिस्सा लिया, जिसमें वह 11 मैच खेलते हुए सिर्फ 7 विकेट ही अपने नाम कर पाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.3 का रहा है।
  • पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार विकेट ने तीन विकेट हॉल पूरा किया और टीम में अपनी जगह बनाई। लेकिन अब उनकी गेंदबाजी में वह सटीकता और स्विंग नहीं रही, जिसके कारण उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी।

Team India के दरवाजे हुए हमेशा के लिए बंद

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें मौका देना बंद कर दिया।
  • वह आखिरी बार नवंबर 2022 में आखिरी बार भारत की जर्सी में नजर आए थे। वहीं, अब यूपी टी20 लीग में खराब गेंदबाजी कर उन्होंने अपने लिए टीम इंडिया (Team India) की दरवाजे लगभग बंद कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का ये खिलाड़ी खुद अपने टैलेंट का उड़ाया मजाक, लड़कियों और नशे की लत की वजह से तबाह हुआ करियर

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. 23 छक्के-चौके के साथ 88 गेंदों पर ठोके 154 रन, क्विंटन डी कॉक ने CPL में मचा दिया कोहराम

team india indian cricket team bhuvneshwar kumar UP T20 League 2024