IND vs BAN टेस्ट सीरीज में 50 गुना बढ़ी रोहित-गंभीर की ताकत, इन 2 दमदार खिलाड़ियों की हुई वापसी

Published - 13 Aug 2024, 11:05 AM

IND vs BAN: बांग्लादेश को नागिन डांस कराने को तैयार हुआ भारत का सबसे बड़ा हथियार, 7 महीने बाद करेगा व...

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक हैं। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ये टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज है। 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है।

इसलिए इसको जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर जमीन-आसमान एक कर देंगे। इससे पहले भारतीय टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दो धुरंधर खिलाड़ियों को IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है, जिसे टीम की ताकत दोगुनी हो जाएगी।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में होगी इन दो खिलाड़ियों वापसी

रवींद्र जडेजा

  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के फैंस के लिए बेहद ही खास है। इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है। इन्हीं में से एक होंगे खतरनाक ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा।
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से वह एक्शन में नहीं नजर आए हैं। 29 जून को उन्हें आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर देखा गया था। इसके बाद से ही वह ब्रेक पर हैं।
  • हालांकि, अब IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए उनका टीम में चयन हो सकता है। रवींद्र जडेजा की मौजूदगी से रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।
  • उनके पास गेंद और बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी धमाल मचाने का हुनर है। जड्डू की स्पिन गेंदबाजी टीम के लिए हमेशा ही प्रभावशाली साबित होती है।
  • इसके अलावा उनके पास निचले क्रम में दमदार बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है। रवींद्र जडेजा का 3डी प्रदर्शन ही उन्हें टीम का गेम-चेंजर बनाता है।

मोहम्मद शमी

  • आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टखने की चोट की वजह से उन्हें आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी गंवाना पड़ा।
  • पिछले साल खेले गए विश्व कप के दौरान ही मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। हालांकि, कुछ दिनों पहले उन्हें नेट्स में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए देखा गया।
  • इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं कि वह IND vs BAN टेस्ट सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उनके टीम में होने से सीरीज और भी रोमांचक हो जाएगी।
  • टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए मोहम्मद शमी बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाएंगे। मेहमान टीम के लिए उनके गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी फैंस के लिए आई खुशखबरी, टीम इंडिया के लिए फिर खेलेंगे माही, जय शाह जल्द नए प्लान का करेंगे ऐलान

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम में हो रहे भेदभाव से परेशान हुए अय्यर, भारत छोड़ जापान देश का थामा हाथ

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir ravindra jadeja Mohammed Shami IND vs BAN
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर