चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकता है भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, रोहित-विराट के लिए दिल तोड़ने वाली खबर

Published - 30 Nov 2024, 08:08 AM

ct

Champions Trophy 2025: आईसीसी जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा करने वाला है। जिसके बाद सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारियां तेज कर देंगी। टूर्नामेंट की तस्वीर साफ होने के साथ ही बीसीसीआई (BCCI) भी जल्द भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड की घोषणा कर सकती है। इसी बीच ऐसा माना जा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर एक बड़ी वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः जिसका डर था वही हुआ, शिखर धवन ने लिया बड़ा फैसला, भारत नहीं अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट!

Champions Trophy 2025 से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

kuldeep

अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बाहर होने की उम्मीद हैं। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन कुलदीप की इंजरी को देखते हुए बीसीसीआई ये फैसला लेने पर मजबूर हो सकती है।

बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान कुलदीप की ग्रोइंग इंजरी उभर आई थी। जिसके बाद उन्हें काफी परेशानी में देखा गया था।

इलाज के लिए जाना पड़ा था जर्मनी

ग्रोइंग इंजरी के उभरने के बाद कुलदीप यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कुलदीप को एनसीए भेजा गया लेकिन वहां उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। जिसके बाद उन्हें इंलाज के लिए जर्मनी जाना पड़ा। वह जर्मनी के म्‍यूनिख पहुंचे और फिर अपनी सर्जरी कराई। जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। फिलहाल वह भारत में और जल्द ठीक होने की कोशिश में लगे।

वापसी में लग सकता है समय

कुलदीप यादव को वापसी करने में कितना समय लगेगा, फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखा जाए तो वह लेफ्ट ग्रोइंग की समस्या से काफी ज्यादा परेशान है। ऐसे में उन्हें वापसी में थोड़ा समय जरूर लग सकता है।

सर्जरी से वापसी करने के लिए भी उन्हें रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा, जिसके लिए वह जल्द ही बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में समय बिताते हुए नजर आ सकते हैं। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उनकी उपलब्धता को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः जनवरी में इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम तैयार, संजू-खलील की एंट्री, तो कुलदीप यादव बाहर

Tagged:

team india kuldeep yadav Champions trophy 2025