IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीस का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यी टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाथों में होगी जबकि इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बोर्ड से बांग्लादेश के लिए चुने गए खिलाड़ियों को ही कीवी टीम के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया है।
यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के इस छुपे रूस्तम से Team India को रहना होगा सतर्क, अकेले पूरी टीम को उड़ाने का रखता है दम
इन बल्लेबाजों पर होगी जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को काफी मजबूत रखा गया है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल प्रमुख सलामी बल्लेबाज होंगे जबकि मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल के कंधो पर होगी। रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ऑलराउंडर्स की भूमिका में होंगे जबकि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को एक बार फिर टेस्ट टीम में जगह मिली है।
मोहम्मद शमी को नहीं मिली टीम में जगह
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि वह चोट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें अभी भी टीम से बाहर रखा गया है। रिपोर्ट्स की माने तो शमी अभी पूरी तरह से चोट से उभर नहीं पाए हैं। हालांकि कुछ ही समय पहले उन्हें प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था। दूसरी तरफ बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को भी रिलीज कर दिया गया है।
ट्रेवलिंग रिजर्व में होंगे ये खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर भी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। इसमें सबसे चर्चित नाम मयंक यादव (Mayank Yadav) का है। बांग्लादेश के खिलाफ मयंक ने अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया था। मयंक यादव के अलावा हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिध कृष्णा भी ट्रेवलिंग रिजर्व हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप।
A look at #TeamIndia’s squad for the three-match Test series against New Zealand 🙌#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Uuy47pocWM
— BCCI (@BCCI) October 11, 2024
यह भी पढ़ेंः Mohammed Siraj की चमकी किस्मत, अचानक मिल गई ये सरकारी नौकरी, अब क्रिकेट से तोड़ेंगे नाता!