IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम घोषित, यश दयाल समेत इस दिग्गज का कटा पता, मयंक यादव की हुई एंट्री

Published - 12 Oct 2024, 04:48 AM

Team India's Squad has been announced for IND vs NZ Test series Mayank Yadav got entry as reserve

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीस का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यी टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाथों में होगी जबकि इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बोर्ड से बांग्लादेश के लिए चुने गए खिलाड़ियों को ही कीवी टीम के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया है।

यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के इस छुपे रूस्तम से Team India को रहना होगा सतर्क, अकेले पूरी टीम को उड़ाने का रखता है दम

इन बल्लेबाजों पर होगी जिम्मेदारी

Team India batting lineup

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को काफी मजबूत रखा गया है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल प्रमुख सलामी बल्लेबाज होंगे जबकि मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल के कंधो पर होगी। रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ऑलराउंडर्स की भूमिका में होंगे जबकि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को एक बार फिर टेस्ट टीम में जगह मिली है।

मोहम्मद शमी को नहीं मिली टीम में जगह

BCCI doesn't pick shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि वह चोट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें अभी भी टीम से बाहर रखा गया है। रिपोर्ट्स की माने तो शमी अभी पूरी तरह से चोट से उभर नहीं पाए हैं। हालांकि कुछ ही समय पहले उन्हें प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था। दूसरी तरफ बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को भी रिलीज कर दिया गया है।

ट्रेवलिंग रिजर्व में होंगे ये खिलाड़ी

Team India travelling reserve

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर भी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। इसमें सबसे चर्चित नाम मयंक यादव (Mayank Yadav) का है। बांग्लादेश के खिलाफ मयंक ने अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया था। मयंक यादव के अलावा हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिध कृष्णा भी ट्रेवलिंग रिजर्व हैं

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम

Team India squad against NZ

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप

यह भी पढ़ेंः Mohammed Siraj की चमकी किस्मत, अचानक मिल गई ये सरकारी नौकरी, अब क्रिकेट से तोड़ेंगे नाता!

Tagged:

IND vs NZ team india Mayank Yadav Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.