वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम इंडिया का दल आया सामने, बिना रोहित-विराट के खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी
Published - 06 Aug 2025, 03:30 PM | Updated - 06 Aug 2025, 03:53 PM

Table of Contents
World Cup 2027: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों ट्रॉफी गंवानी पड़ी थी। पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में आकर ताश के पत्तों की तरह ढह गई और उन्हें खिताब से हाथ धोना पड़ा। इसके बाद भारतीय फैेंस की निगाहें आगामी एकदिवसीय विश्व कप टिकी हुई है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी साल 2027 में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप (World Cup 2027) की तैयारियों में जुट चुका है। खास बात यह है कि 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में जगह बनती नहीं दिखाई दे रही है, जबकि कई नए चेहरों को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारतीय टीम का दल किस तरह का रह सकता है।
रोहित-विराट हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को विश्व कप 2027 (World Cup 2027) से पहले या तो टीम से ड्रॉप किया जा सकता है या फिर वह दोनों संन्यास ले सकते हैं। रोहित और विराट टी20 प्रारूप और टेस्ट फॉर्मेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं।
दोनों खिलाड़ियों की उम्र की बात करें तो रोहित शर्मा जहां फिलहाल 38 साल के हो चुके हैं तो विराट कोहली 36 के हैं। ऐसे में जब तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा तब दोनों खिलाड़ी 40 के करीब हो चुके होंगे। ऐसे में बढ़ती उम्र के चलते दोनों का विश्व कप 2027 (World Cup 2027) खेल पाना मुश्किल लग रहा है।
शुभमन कप्तान-अय्यर उप कप्तान!
टीम इंडिया के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भविष्य में वनडे और टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वनडे विश्व कप 2027 (World Cup 2027) तक शुभमन गिल को आधिकारिक तौर पर वनडे टीम का कप्तान बना दिया जाएगा।
जबकि उप कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर को चुना जा सकता है, जिनके पास वनडे क्रिकेट (World Cup 2027) में खेलने का ढेर सारा अनुभव मौजूद है और वह अपनी घरेलू टीम मुंबई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों की कप्तानी भी कर चुके हैं।
ऐसे में चयनकर्ता श्रेयस अय्यर को उप कप्तान बना सकते हैं। साथ ही अय्यर के उप कप्तान बनने से वह टीम के मध्यक्रम में स्थिरता लेकर आएंगे जो बड़े टूर्नामेंट में टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
तिलक-रेड्डी को मिल सकती है जगह
एकदिवसीय विश्व कप 2027 (World Cup 2027) तक वनडे टीम में बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा को जगह मिल सकती है। दरअसल, तिलक ने भारत के लिए साल 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय डेब्यू किया था, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में वह आखिरी बार वनडे टीम में दिखाई दिए थे।
इस दौरान तिलक ने 4 मैचों में 22.66 की औसत के साथ 68 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी। वहीं, तिलक 37 लिस्ट ए मैचों में 5 शतक और आठ अर्धशतक ठोक चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह भविष्य में वनडे टीम के नियमित खिलाड़ी बन सकते हैं। वहीं, 22 साल के युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को भी विश्व कर 2027 के दल में शामिल किया जा सकता है।
दरअसल, रेड्डी न सिर्फ निचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं बल्कि वह अपनी मध्यम तेज गति से बल्लेबाजों को परेशानी में भी डाल सकते हैं। हालांकि, रेड्डी को अभी तक एकदिवसीय में पदार्पण करने का अवसर नहीं मिला है।
लेकिन वह 22 लिस्ट ए मैचों की 15 पारियों में 403 रन ठोक चुके हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 14 विकेट भी झटके हैं। बता दें कि, वनडे विश्व कप 2027 का आयोजन दो साल बाद नवंबर में होगा जो कि, जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा।
World Cup 2027 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज और अर्शदीप सिंह।
नोट: वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए अभी तक आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर