पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम आई सामने, गिल, अभिषेक, सूर्या, तिलक.......
Published - 10 Dec 2025, 04:44 PM | Updated - 10 Dec 2025, 04:47 PM
7 फरवरी 2026 से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। भारतीय टीम (Team India) को अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ खेलना है। लीग स्टेज में टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबला खेलेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) किन खिलाड़ियों के साथ उतरती हुई नजर आ सकती है हम आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले के लिए Team India आई सामने
T20 विश्व कप 2026 को लेकर भारतीय टीम (Team India) लगातार अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इस वक्त टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेल रही है और पहला T20 मुकाबला भी भारत ने अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज में एक बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। मुकाबले में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है हम पूरी टीम की जानकारी देते हैं।
सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहेगी कप्तानी की जिम्मेदारी
भारतीय टीम (Team India) को टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के और प्रेमदासा स्टेडियम में खेलना है। इस मुकाबले में अगर भारतीय टीम की कप्तानी की बात की जाए तो टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आ सकते हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम लगातार मुकाबला अपने नाम कर रही है।
बल्लेबाजों में खिलाड़ियों के मिल सकती है टीम में जगह
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को टीम में बल्लेबाज और ऑलराउंडर के तौर पर जगह मिल सकती है।
गेंदबाजों में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह
अब अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी अटैक की बात की जाए तो टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है। लगभग यही टीम आपको पूरे टी20 विश्व कप में देखने मिल सकती है।
भारतीय टीम जब पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर इस मुकाबले में खेलने उतरेगी तो भारतीय टीम की निगाहें एक बार फिर से जीत पर होगी। लगातार भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले अपने नाम किया है। टी20 विश्व कप 2021 को छोड़ दिया जाए तो उसके बाद लगातार भारतीय टीम मुकाबले में जीतती हुई नजर आई है। 2022, 2024 दोनों टी20 विश्व कप में भारत ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान की टीम को परास्त किया है। वहीं पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ इस मुकाबले में बड़ा पलटवार करके जीत हासिल करना चाहेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ कुछ इस तरह की हो सकती है भारतीय टीम की संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6.... 20 ओवर में 416 रन, एक बल्लेबाज ने अकेले ठोके 300 रन, टी20 क्रिकेट में बने ऐतिहासिक रिकॉर्ड
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।